28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने मनाया 67वां स्थापना दिवस

कहलगांव : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की कहलगांव इकाई ने शिनवार को अपना 67वां स्थापना दिवस शहर स्थित कार्यालय परिसर में धूम-धाम से मनाया. परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रो दुर्गा शरण सिंह, मौजूदा नगर उपाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, नगर मंत्री रवि भूषण ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. इसके बाद सभी ने […]

कहलगांव : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की कहलगांव इकाई ने शिनवार को अपना 67वां स्थापना दिवस शहर स्थित कार्यालय परिसर में धूम-धाम से मनाया. परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रो दुर्गा शरण सिंह, मौजूदा नगर उपाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, नगर मंत्री रवि भूषण ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. इसके बाद सभी ने मां शारदे,भारत माता, स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर पुष्प-माल अर्पित की.

परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन भी किया गया. समाजसेवी पवन कुमार यादव ने सदस्यों को जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठ कर जनहित में कार्य करने और देश के लिए खुद को न्योछावर करने का संकल्प दिलाया . इस अवसर पर अविकास कुमार, रोहित कुमार, रजत कुमार, शुभम, धनंजय, रूपेश, संदीप, आनंद, रविरोशन, मिथुन, सुरेश, सुनील, आलोक, राहुल, विष्णुदेव सहित दर्जनों छात्र थे.

नवगछिया : अभाविप की नवगछिया इकाई ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस मनाया. नगर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने झंडांत्तोलन किया. नगर प्रमुख अनुज कुमार ने वंदे मातरम् गीत गा कर समारोह का शुभारंम किया. नगर उपाध्यक्ष ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. यह संगठन सदैव दलगत भावना से ऊपर उठ कर कार्य करता है. विवि प्रमुख अजय कुमार सिंह ने कहा कि हाल में अभाविप ने 22 से 29 जुन तक गांव-गांव जाकर समस्याओं का सर्वे किया है. बिहार सरकार इन समस्याओं के प्रति तनिक भी गंभीर नहीं है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकरणी सदस्य अभिमन्यु कुमार, भूषन, राजेश, मिथलेश, अमर, गौतम, राहुल, साहिल सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें