क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन रविवार को होगा. उद्घाटन पटना से होगा. मंत्री रवि शंकर प्रसाद, मनोज सिन्हा व डाक सचिव शेखर कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से पटना से हरिद्वार गंगा जल परियोजना, ई-कॉमर्स सेंटर सहित भागलपुर में खुलने वाला डाक क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय के लिए भवन का निर्माण की कार्रवाई शुरू हो जायेगी. भवन निर्माण के लिए जगह पहले ही चिह्नित कर लिया गया है. प्रधान डाकघर परिसर में खाली पड़ी जमीन पर भवन का निर्माण होगा. भवन बनने से पहले क्षेत्रीय कार्यालय डाक प्रमंडलीय कार्यालय, भीखनपुर में चलेगा. प्रमंडलीय कार्यालय को प्रधान डाकघर के ऊपरी मंजिल पर स्थापित किया जायेगा. भवन निर्माण के बाद सभी कार्यालय अपने-अपने स्थान पर स्थापित हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
क्षेत्रीय डाक निदेशालय कार्यालय को मंजूरी
भागलपुर: भागलपुर में डाक विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा. यह राज्य का तीसरा क्षेत्रीय कार्यालय होगा. शुक्रवार को डाक निदेशालय से मंजूरी मिल गयी है और इसका उद्घाटन की तिथि भी निर्धारित कर दिया गया है. क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन रविवार को होगा. उद्घाटन पटना से होगा. मंत्री रवि शंकर प्रसाद, मनोज सिन्हा व डाक […]
भागलपुर: भागलपुर में डाक विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा. यह राज्य का तीसरा क्षेत्रीय कार्यालय होगा. शुक्रवार को डाक निदेशालय से मंजूरी मिल गयी है और इसका उद्घाटन की तिथि भी निर्धारित कर दिया गया है.
डायरेक्टर और पोस्टमास्टर ऑफ जेनरल की होगी नियुक्ति
भागलपुर में डाक विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित होने के साथ यहां डायरेक्टर और पोस्टमास्टर ऑफ जेनरल की नियुक्ति होगी. डाक अधीक्षक और पोस्टमास्टर भी वरीयता की सूची में आ जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement