नवगछिया : ललन हत्याकांड का उद्भेदन करने वाली नवगछिया पुलिस के तीन अफसरों को छोटुवा के गिरोह ने टारगेट किया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि छोटुवा ने एक पुलिस पदाधिकारी को फोन पर धमकाया भी है. उसके टारगेट पर इंसपेक्टर आरके शर्मा, नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु और गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव हैं.
छोटुवा गिरोह के कमांडर लतरा निवासी पवन यादव के गिरफ्तार होने के बाद छोटूवा द्वारा एक पुलिस अफसर को किये गये फोन की इन दिनों पुलिस महकमे में चर्चा है. हालांकि इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु व अन्य पदाधिकारियों ने इस तरह की चर्चा का खंडन किया है.