भागलपुर : आस्था, विश्वास व भक्तिपूर्ण माहौल में बुधवार को मां पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिेकेय व नंदी की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा शिव शक्ति मंदिर परिसर स्थित दूसरे मंदिर में की गयी. इस अवसर गाजे-बाजे के बीच भव्य पूजा-अर्चना ने माहौल को भक्ति के रंग में डूबो दिया. सोमवार को मां पार्वती समेत अन्य तीन प्रतिमाओं का जलाधिवासन, मंगलवार को अन्नाधिवासन, पुष्पादिवासन, फलादिवासन, वस्त्रादिवासन किया गया.
बुधवार को सुबह मंडप पूजन हुआ व 1000 जड़ी-बूटी से प्रतिमाओं काे स्नान करा पंचामृत से अभिषेक किया गया. गुरुधाम के पंडित राजकुमार व उनके पांच अन्य सहयोगियाें ने वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच पूजा-अर्चना करते हुए मां पार्वती समेत अन्य तीनों प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की. हवन-आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया. पूजा-पाठ का संचालन शिव शक्ति मंदिर के श्रीमहंत अरुण बाबा ने किया.
मौके पर प्रभाकर बाबा, पंडित शंकर झा, जिला परिषद भागलपुर के अध्यक्ष टुनटुन साह, नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा सपत्नीक पूजा-अर्चना की. पूरे कार्यक्रम में अवन दा, अखिलेंद्र दीपक, गुड्डू साह, दिलीप, अरुण झा, प्रकाश मंडल, रंजीत झा, नकुल यादव, बादल राय, पिंकू साह, कन्हैया, साह, विश्वेश आर्य आदि मौजूद रहे.