परेशानी. साकम, हुसैनपुर, महेशपुर, अंबाबाग, भीखनपुर आदि क्षेत्रों के घर में घुसा नाले का पानी
Advertisement
कीचड़ व जलजमाव से शहर बना नरक
परेशानी. साकम, हुसैनपुर, महेशपुर, अंबाबाग, भीखनपुर आदि क्षेत्रों के घर में घुसा नाले का पानी लगातार तीन दिनों से हाे रही मुसलाधार बारिश के कारण शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. शहर का कोई ही ऐसा स्थान होगा, जहां कूड़ा-कचरा व कीचड़ नहीं जमा होगा. शहर पर पैदल […]
लगातार तीन दिनों से हाे रही मुसलाधार बारिश के कारण शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. शहर का कोई ही ऐसा स्थान होगा, जहां कूड़ा-कचरा व कीचड़ नहीं जमा होगा. शहर पर पैदल चलना मुश्किल है.
भागलपुर : आदमपुर से मानिक सरकार चौक की ओर जाने वाले विवेकानंद पथ पर स्थित एक घर का निर्माण कार्य चल रहा है. इससे नाली को अवरुद्ध हो गया. घर के पास से ही सड़क पर नाली बह रहा है. सड़क पर नाली बहने की स्थिति आकाशवाणी चौक पर भी रही. ये सभी क्षेत्र शहर का वीआइपी कहलाता है.
जगह-जगह जलजमाव : शहर के भीखनपुर 12 नंबर गुमटी, भोलानाथ पुल के नीचे, साकम, हुसैनपुर, महेशपुर, नाथनगर सलाटर समेत अन्य स्थानों पर जलजमाव है. यहां के लोगों के घर में पानी घुस गया. भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव है. अब इशाकचक मिरजानहाट रोड पर भी गंदा पानी बहने लगा है. शीतला स्थान चौक से सिकंदरपुर रोड में भी नाले की सफाई नहीं कराने से कीचड़ व कचरा बह रहा था. गोराडीह की ओर जाने वाले मार्ग सह वैकल्पिक बाइपास बौंसी रेल पुल के नीचे से होकर गुजरी है. यहां की स्थिति बदतर है. स्टेशन चौक से लोहिया पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे इसमें जलजमाव से तालाब सा प्रतीत हो रहा है.
जगह-जगह फैला है कूड़ा-कचरा: बारिश के कारण सफाई कार्य भी प्रभावित है. इससे शहर के खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, भीखनपुर, मुंदीचक, मिरजानहाट, साहेबगंज, सराय आदि स्थानों पर सड़क पर कूड़ा-कचरा फैला रहा. बारिश होने पर यह कचरा पूरे सड़क पर फैल गया. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
एसपी की पत्नी को गंदे पानी से गुजरना पड़ा
चंपापुर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की पत्नी 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य की जन्मस्थली को घूमने पहुंची. उन्हें भी इसी गंदे पानी से होकर मंदिर में प्रवेश करना पड़ा. दो सौ मीटर तक की दूरी तक सड़क गंदे पानी से लबालब भरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement