22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापर गोलीबारी मामले में 42 पर प्राथमिकी

प्रखंड प्रमुख शीला देवी और पंचायत समित सदस्य मोती यादव ने दर्ज करायी प्राथमिकी नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर गांव में ढाला के समीप शनिवार को प्रखंड प्रमुख के विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई गोलीबारी मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]

प्रखंड प्रमुख शीला देवी और पंचायत समित सदस्य मोती यादव ने दर्ज करायी प्राथमिकी

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर गांव में ढाला के समीप शनिवार को प्रखंड प्रमुख के विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई गोलीबारी मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों ओर से कुल 42 लोगों को नामजद किया गया है.
साधोपुर निवासी अरविंद यादव की पत्नी रंगरा चौक प्रखंड की प्रमुख शीला देवी ने 20 लोगों को नामजद कराया है. वहीं रंगरा के पंचायत समिति सदस्य व मुखिया पुत्र संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने सात नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. तनाव की स्थिति को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रंगरा थाना की पुलिस चापर और साधोपुर गांव में सघन गश्त कर रही है और गांव की हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है.
मोती यादव ने लगाया आरोप, मेरी हत्या करने आये थे विरोधी
पंचायत समिति सदस्य व साधुवा चापर पंचायत के मुखिया पुत्र संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने रंगरा थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में में रंगरा सहायक थाना के भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव, नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख मंटू सिंह, बाले सिंह, संटू सिंह, तीनटंगा दक्षिण के मुखिया भोला मंडल, साधोपुर निवासी प्रखंड प्रमुख के पति अरविंद यादव के अलावा 15-20 अज्ञात को आरोपी बनाया है.
मोती यादव ने कहा है कि दो जुलाई को दिन के करीब ढाई बजे अरविंद यादव ने फोन पर उसे धमकी दी थी कि पूरी पार्टी के साथ आ रहे हैं, गोली मार कर तुम्हारी हत्या कर देंगे. इस बात की जानकारी चापर के ग्रामीणों को मिल गयी. शाम करीब 5:30 बजे डीजे के साथ जुलूस का बहाना बना कर सभी आरोपी चापर गांव घुस रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें गांव घुसने से मना किया, तो अवैध राइफल से अरविंद यादव और उसके सहयोगी फायरिंग करने लगे. उन लोगों ने वैध-अवैध हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की. गांव की महिलाएं और बच्चे इधर उधर भाग कर जान बचाने लगे. इसके बाद जब सभी ग्रामीण एकजुट हुए तो सभी आरोपी अपने-अपने वाहन छोड़ कर भाग गये. मोती यादव ने कहा है कि आरोपी जुलूस के बहाने उसकी हत्या करने आये थे.
प्रखंड प्रमुख ने कहा, चापर जाने के दौरान अपराधियों ने किया हमला
रंगरा चौक प्रखंड की प्रखंड प्रमुख साधोपुर गांव निवासी अरविंद यादव की पत्नी शीला देवी के लिखित आवेदन पर चापर निवासी मोती यादव, नवगछिया थाना के रसलपुर निवासी विनोद यादव, खरीक थाना क्षेत्र के विषपुरिया निवासी डबलू यादव, नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी पप्पू यादव, चापर के संजय यादव, सौरभ यादव, गौरव यादव, फेंकू यादव, रिक्की यादव, राणा यादव, अभय यादव, सियाचरण यादव, बालमुकुंद यादव, बंगटा यादव, दिलीप यादव, सुबोध यादव, सरोध यादव, डिंपल यादव व 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रखंड प्रमुख शीला देवी का कहना है कि प्रमुख बनने के उपलक्ष्य में वह अपने साथ 11 वाहनों पर सवार लोगों के साथ पूजा अर्चना करने गयी थीं. पूजा के बाद अन्य पंचायतों में अपनी उपस्थिति देते हुए सधुवा चापर जा रही थीं. शाम करीब 5:30 बजे चापर गांव घुसे ही थी कि अचानक चापर स्थित डीलर के घर के पास सभी आरोपी अचानक फायरिंग और रोड़ेबाजी करने लगे. वे लाेग किसी तरह वहां से जान बचा कर भागे. इसके बाद आरोपियों ने धमकी भी दी कि प्रमुख मोती यादव को बनना था, तुम कैसे बन गयी. जब तक तुम लोगों को मार नहीं देंगे, संतुष्टि नहीं मिलेगी. प्रखंड प्रमुख ने गाड़ी से कागजात की चोरी हो जाने का भी आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें