भागलपुर : सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आयी प्रसूताओं के परिजनों से पैसे लिये जाने के मामले में ट्रांसफर की गयी दो नर्सों में से एक ने शनिवार को नाराज होकर आत्महत्या करने की धमकी दी है. हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. गौरतलब हो कि जून माह में प्रसव के लिए आयी महिलाओं से रुपये लेने का मामला उठा था. इस मामले की जांच सदर अस्पताल में तैनात डॉ असीम कुमार दास को सौंपी गयी थी.
डॉ दास ने मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट एमओआइसी सदर डॉ संजय कुमार को दी थी. सूत्रों की माने तो इस रिपोर्ट में रुपये लिये जाने की पुष्टि हो गयी थी. शुक्रवार को इस मामले में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ प्रियलता कुमारी को रेफरल हॉस्पिटल सुलतानगंज व मधुमय कुमारी को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव स्थानांतरण किया गया है. ट्रांसफर से नाराज नर्स मधुमय ने शनिवार को आत्मदाह की धमकी दे दी.