27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में तालाबंदी, हंगामा, धरना

मुरारका कॉलेज. नामांकन फीस बैंक में जमा कराने को लेकर छात्रों में रोष नामांकन फीस कॉलेज के बदले बैंक में जमा कराने की व्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने मंगलवार को मुरारका कॉलेज में जम कर हंगामा किया और तालाबंदी कर दी. छात्रों ने पढ़ाई ठप करा दिया और नामांकन के सभी काउंटर बंद करा दिये. […]

मुरारका कॉलेज. नामांकन फीस बैंक में जमा कराने को लेकर छात्रों में रोष

नामांकन फीस कॉलेज के बदले बैंक में जमा कराने की व्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने मंगलवार को मुरारका कॉलेज में जम कर हंगामा किया और तालाबंदी कर दी. छात्रों ने पढ़ाई ठप करा दिया और नामांकन के सभी काउंटर बंद करा दिये. इसके बाद छात्र करीब दो घंटे तक कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये. छात्र प्राचार्य पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे.
सुलतानगंज : छात्र कॉलेज परिसर में बैंक शाखा का काउंटर खोलने की मांग कर रहे थे. छात्राओं ने कहा कि जब तक बैंक अधिकारी कॉलेज में काउंटर नहीं खोलेंगे, तब तक कॉलेज के सभी कार्य ठप रहेंगे.
कॉलेज में अफरातफरी का माहौल, काउंटर छोड़ भागे छात्र
हंगामे के दौरान कॉलेज में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. नामांकन काउंटर बंद कराने के दौरान छात्र काफी उग्र थे. यह देख नामांकन कराने पहुंचे छात्र-छात्रा काउंटर छोड़ कर भाग गये. भागने के दौरान कई छात्रों के कागजात काउंटर पर ही छुट गये. कई के प्रमाणपत्र गायब हो गये. इस दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने छात्रों की समस्या को देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक से संपर्क कर कॉलेज बुलाया. बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक संजीव कुमार कॉलेज पहुंचे. उन्होंने उग्र छात्रों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया.
कल से कॉलेज में खुलेगा बैंक का काउंटर : सहायक शाखा प्रबंधक ने बताया कि गुरुवार से कॉलेज परिसर में बैंक का काउंटर खोला जायेगा, जहां दिन के 10:30 से दो बजे तक छात्र नामांकन फीस जमा कर सकेंगे. इसके बाद छात्र शांत हुए.
छात्रों को प्राचार्य ने कार्यालय से भगाया, कर्मियों व छात्रों में धक्का-मुक्की : छात्र राजद के नेता कई छात्रों के साथ प्राचार्य से मिलने कार्यालय पहुंचे. परीक्षा नियंत्रक कक्ष में प्राचार्य बैठे थे. नियंत्रक कक्ष में छात्र नेता के साथ कई छात्र प्रवेश कर गये. इससे गुस्साये प्राचार्य ने कर्मियों से छात्रों को कार्यालय से बाहर करा दिया. इस दौरान छात्र व कर्मियों के बीच जम कर धक्का-मुक्की हुई. अन्य कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
कहते हैं छात्र नेता : छात्र राजद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि इंटर व पार्ट वन में नामांकन कराने वाले छात्रों की फीस कॉलेज के बदले बैंक में चालान के माध्यम से जमा करायी जा रही है. बैंक में ग्राहकों की काफी भीड़ रहने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हम लाोग नामांकन फीस कॉलेज में जमा करने की व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर जब प्राचार्य से मिलने गये तो उन्होंने कर्मियों के सहारे कार्यालय से जबरन बाहर कर दिया. समस्या के समाधान के लिए प्राचार्य ने कोई गंभीरता नहीं दिखायी. जिसके कारण कार्यालय बंद करा कर तालाबंदी की गयी.
अभाविप ने की चालान प्रक्रिया बंद करने की मांग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुलतानगंज नगर इकाई ने मुरारका कॉलेज में नामांकन के लिए बैंक में चालान प्रक्रिया को अविलंब बंद करने की मांग प्राचार्य से की है. कार्यालय मंत्री अनिल सिंह ने बताया कि छात्रों को इससे काफी परेशानी होती है. अविलंब इसे बंद नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदेश कार्यकारिण सदस्य सचिन कुमार गुप्ता ने कहा कि प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान की मांग की गयी है.
निजी स्वार्थ से कुछ छात्र कर रहे आंदोलन : प्राचार्य
कहते हैं प्राचार्य : प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों की कोई समस्या नहीं है. निजी स्वार्थ के लिए कुछ छात्र नेता गुटबाजी कर आंदोलन को खड़ा कर रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नामांकन काउंटर बंद कर दिया गया है. बेवजह कॉलेज की शैक्षिक वातावरण को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें