31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद भी समस्या बरकरार

पीरपैंती : प्रखंड के सबस्टेशन का 28 दिनों से खराब पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर गत रविवार को बदल तो गया, लेकिन लोगों की समस्या अभी तक दूर नहीं हुई है. रविवार की शाम करीब 5:15 बजे जब ट्रांसफॉर्मर पर लोड दिया गया, तो वह बरदाश्त नहीं कर पाया. शेरमारी फीडर से आंशिक क्षेत्र में ही […]

पीरपैंती : प्रखंड के सबस्टेशन का 28 दिनों से खराब पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर गत रविवार को बदल तो गया, लेकिन लोगों की समस्या अभी तक दूर नहीं हुई है. रविवार की शाम करीब 5:15 बजे जब ट्रांसफॉर्मर पर लोड दिया गया, तो वह बरदाश्त नहीं कर पाया. शेरमारी फीडर से आंशिक क्षेत्र में ही बिजली आपूर्ति की जा सकी. सोमवार को बिजली से वंचित क्षेत्र किसनीचक, श्रीनगर, मकरंदपुर के उपभोक्ता आक्रोशित होकर सबस्टेशन पहुंचे और पूरे क्षेत्र की बिजली बंद करा दी. उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी फरार हो गये और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया.

उपभोक्ताओं ने बीडीओ डॉ राकेश प्रिय से बिजली कर्मियों व पदाधिकारियों की शिकायत की तब तक पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भी वहां पहुंचे. उपभोक्ताओं की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी कंपनी के एजीएम समर सरकार से मोबाइल से बात की. कंपनी के पदाधिकारी का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर पर फिलवक्त 70 फीसदी लोड दिया जा रहा है. पूरे क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने पर लाइन ट्रिप कर जा रही है.

ट्रांसफॉर्मर पर दो-तीन दिनों में पूरा लोड दिया जायेगा तब निर्बाध रूप से शेरमारी फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली मिल सकेगी. मौके पर मौजूद एसडीओ ने लोगों को दो-तीन दिनों तक धैर्य रखने की सलाह दी. इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें