भागलपुर : नगर निगम चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन वहां की राजनीति गरम हो गयी है. मेयर दीपक भुवानियां के खिलाफ विक्षुब्ध पार्षदों का एक गुट सक्रिय हो गया है. चर्चा है कि यह गुट मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इसमें मेयर के खासमखास रहनेवाले भी कुछ पार्षद हैं. सोमवार को तो पूरे नगर निगम कार्यालय परिसर में इस बारे में चर्चा चल रही थी. लेकिन कोई इस बारे में सीधे नहीं बोलना चाह रहा था.
विक्षुब्ध पार्षदों का एक गुट मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त से भी भेंट करेगा. मेयर के खिलाफ पार्षदों को एकजुट करनेवाले एक पार्षद ने कहा कि अब बहुत हो गया. चार साल तक सहते-सहते थक गये हैं. इस बार तो आर-पार की निर्णायक लड़ाई होगी. एक पार्षद ने कहा कि इस बार अविश्वास प्रस्ताव हर हाल में लाया जायेेगा. दूसरी तरफ रविवार को मेयर दीपक भुवानिया दिल्ली रवाना हो गये हैं. फोन पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.