27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबाड़ी बनेगा वेंडिंग जोन

पहल. एसडीओ ने दी जमीन और एसएसपी ने किया उद्घाटन शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लोहिया पुल के नीचे की दुकानों को बागबाड़ी िशफ्ट किया जाना है. सोमवार को इसको लेकर बागबाड़ी में वेंडिंग जोन का उद‍घाटन किया गया. यहां फुटकर कारोबारियों व आढ़त वालों को जगह दी जायेगी. शहर को […]

पहल. एसडीओ ने दी जमीन और एसएसपी ने किया उद्घाटन

शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लोहिया पुल के नीचे की दुकानों को बागबाड़ी िशफ्ट किया जाना है. सोमवार को इसको लेकर बागबाड़ी में वेंडिंग जोन का उद‍घाटन किया गया. यहां फुटकर कारोबारियों व आढ़त वालों को जगह दी जायेगी.
शहर को स्मार्ट बनाने की पहल शुरू, अतिक्रमणकारियों से शहर को मुक्त करने की बनी योजना
माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों से जगह खाली करने को लेकर की अपील
भागलपुर : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर भागलपुर शहर को स्मार्ट बनाने की पहल शुरू कर दी. इसके लिए इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अतिक्रमणकारियों को शहर से मुक्त करने के लिए योजना भी तैयार कर ली और सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम भी किया. इसी क्रम में बागबाड़ी में वेंडिंग जोन के लिए कार्यालय का शुभारंभ हुआ.
फुटकर कारोबारियों व आढ़त वालों को मिलेगी जगह.
बागबाड़ी में सदर एसडीओ ने बाजार समिति की जगह वेंडिंग जोन के लिए दी. जमीन मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने वेंडिंग जोन का उद्घाटन कर दिया, ताकि फुटपाथ पर दुकानदारी करने वाले अतिक्रमणकारियों से मुख्य शहर को मुक्त कराने में दिक्कत नहीं हो. एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि फुटकर कारोबारी सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता समेत आढ़त वालों को बागबाड़ी में न्यूनतम दर पर रसीद काटकर जगह दी जायेगी. जहां तक आमलोगों को यहां पर पहुंचने की बात है, इसके लिए ऑटो चालक यूनियन के प्रतिनिधि से न्यूनतम शुल्क पर ऑटो चलाने को कहा गया है. इसके लिए अलग रूट बनेगा.
खलीफाबाग चौक से अतिक्रमण का किया अवलोकन. इससे पहले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, महासचिव अशोक भिवानीवाला, उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, सचिव संजीव कुमार लालू शर्मा, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जिमी क्वाड्रेस, प्रो एजाज अली रोज, राकेश रंजन केसरी, रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, पप्पू साह, अशोक जिवराजका, समाजसेवी प्रकाशचंद्र गुप्ता,
श्रवण शर्मा गौड़, निरंजन साह आदि के साथ एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मनोज कुमार ने बैठक की. बैठक के बाद खलीफाबाग चौक पर आकर अतिक्रमण व अन्य अव्यवस्था का अवलोकन किया. यहां पर माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों से स्वत: सरकारी स्थान को खाली करने को कहा. स्मार्ट सिटी के लिए एक्सटेंशन जरूरी है.
गोशाला में बनेगा पार्किंग स्थल.गोशाला परिसर में शुल्क देकर पार्किंग स्थल बनाया गया, ताकि बाजार व शहर आने वाले लोगों को वाहनों की सुरक्षा हो सके और शहर में लगातार जाम की दिक्कत नहीं हो.
विधि-व्यवस्था के लिए व्यापारी संग पुलिस प्रशासन संवाद आज. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को साढ़े तीन बजे द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्यामकुंज में विधि व्यवस्था की समस्या एवं समाधान के लिए पुलिस प्रशासन संग व्यापारी संवाद कार्यक्रम होगा. इसमें पुलिस महानिरीक्षक सुशील मानसिंह खोपड़े, पुलिस उपमहानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शामिल होंगे.
वोलेंटियर समझायेंगे सब्जी विक्रेताओं को
सब्जी विक्रेताओं को लोहिया पुल के नीचे से बागबाड़ी शिफ्ट किये जाने से पहले उन्हें समझाया जायेगा. उन्हें बताया जायेगा कि पुल के नीचे से बाजार समिति जाने से उन्हें और आम लोगों को क्या फायदा होगा. वोलंटियर का ग्रुप पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के सहयोग से सब्जी विक्रेताओं को समझाने और मनाने की कोशिश करेंगे. दो से तीन दिनों के अंदर उन्हें समझाने का काम पूरा कर शिफ्टिंग शुरू कर दी जायेगी.
ट्रैफिक समस्या को दूर करने को लेकर एसएसपी गंभीर
भागलपुर एसएसपी के पद पर याेगदान देने के बाद से ही एसएसपी मनोज कुमार शहर में जाम की समस्या को दूर करने को लेकर गंभीर दिख रहे. उनकी कोेशिशों के बाद ही लोहिया पुल पर ट्रैफिक की नयी व्यवस्था शुरू हुई और लोगों को पुल पर जाम की समस्या से निजात मिली. स्टेशन चौक पर ऑटो की वजह से जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है जिसके तहत रेलवे अधिकारियों से बात कर रिजर्व में आने वाले ऑटो से रेलवे पार्किंग में 24 घंटे में एक ही बार ही पैसा लिये जाने को कहा जायेगा. एसएसपी ट्रैफिक थाना में मैन पावर बढ़ाने और ट्रैफिक डीएसपी का सृजित करने को लेकर पहले ही मुख्यालय प्रस्ताव भेज चुके हैं. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ट्रैफिक थाना में सिपाहियों की संख्या 250 हो जायेगी जो अभी सिर्फ 30 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें