भागलपुर: विदेशों में रहनेवाले लोगों के परिजनों को विदेश से पैसा मंगाने के लिए अब वेस्टर्न यूनियन या मनीग्राम जैसी कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. वे सीधे डाक घर से मिनटों में पैसा मंगा सकते हैं.
डाक विभाग की ओर से भागलपुर व बांका के डाकघरों में इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विस (आइएफएस) शुरू किया गया है. इस सेवा के तहत दोनों जिले के डाक घर विदेशों के डाक घर से सीधे जुड़ गये हंै. भागलपुर जिले के 40 और बांका जिले के 12 डाक घरों में एक साथ यह सेवा शुरू हुई है. इन डाकघरों के कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर लोड कर दिया गया है. .
फिलहाल जुड़ने वाले विदेशी डाकघर
वर्तमान में एलए पोस्ट समूह, फ्रांस व संयुक्त अरब अमीरात के डाकघरों के साथ डाक विभाग काम कर रही है. जल्द ही इस सेवा के तहत यूक्रेन, लाओस पीडीआर, मॉरीशस, श्रीलंका, कंबोडिया और अन्य देशों के डाक घरों को भी जोड़ा जायेगा.
विदेश से अधिकतम मंगाया जा सकता है 50 हजार
इस सेवा के माध्यम से विदेशों से अधिकतम 50 हजार रुपये मंगाया जा सकता है. इस सेवा के तहत एक व्यक्ति एक साल में डाक विभाग से 30 बार पैसा मंगा सकता है.
डाक टिकट प्रदर्शनी 28 फरवरी से
डाक विभाग की ओर से डाक टिकट प्रदर्शनी 28 फरवरी से टाउन हॉल में लगायी जायेगी. यह जानकारी डाक अधीक्षक डीके झा ने दी. श्री झा ने बताया कि यह प्रदर्शनी दो मार्च तक चलेगी.