एक समय था जब तिलकामांझी हटिया की चर्चा दूर-दूर तक होती थी. अब भी मुख्य बाजार के बाद तिलकामांझी में शहर का दूसरा बाजार विकसित हो रहा है. लेकिन इससे पहले ही अतिक्रमण बाधक सिद्ध हो रहा है. तिलकामांझी चौराहे के चारों ओर एक से एक दुकानें व शोरूम खुल रहे हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण हर एक घंटे जाम लगता है.
Advertisement
तिलकामांझी में अतिक्रमण . 200 से अधिक कारोबारी का फैला है बड़ा कारोबार
एक समय था जब तिलकामांझी हटिया की चर्चा दूर-दूर तक होती थी. अब भी मुख्य बाजार के बाद तिलकामांझी में शहर का दूसरा बाजार विकसित हो रहा है. लेकिन इससे पहले ही अतिक्रमण बाधक सिद्ध हो रहा है. तिलकामांझी चौराहे के चारों ओर एक से एक दुकानें व शोरूम खुल रहे हैं, लेकिन अतिक्रमण के […]
भागलपुर : लकामांझी हटिया रोड से फुटपाथ गायब हो चुका है. चूंकि मुख्य हटिया की जगह इमारत व अन्य कार्य होने लगे. इसके अधिकतर कारोबारी फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजाने लगे. अतिक्रमण के कारण फुटपाथ गायब हो गया.
करोड़ का कारोबार लाख में बदला : आठ वर्ष पहले निजी जमीन पर बसा हटिया धीरे-धीरे शहरीकरण की भेंट चढ़ रहा है. अब यहां कारोबार में 50 फीसदी तक गिरावट भी आ चुकी है. तिलकामांझी हटिया रोड के एक बुजुर्ग बुद्धिजीवी बताते हैं वे 50 वर्षों से लगातार तिलकामांझी में रह रहे हैं.
आठ वर्ष पहले इस हटिया पर बड़ी-बड़ी इमारत खड़ी हो गयी और दुकानदारों का आशियाना उजड़ गया. यहां पर एक माह में 12 दिन हाट लगता था, जिसमें एक करोड़ से अधिक का कारोबार होता था. यही कारोबार घट कर लाख में आ गया.
बाजार उजड़ा, अतिक्रमण बढ़ा : तिलकामांझी में मछली, गल्ला, सब्जी समेत अन्य चीजों की दुकानें होती थी. खासकर गल्ला का कारोबार अधिक होता था. लोगों का कहना है हटिया उजड़ने से उनलोगों का रोजगार छिन गया.
जवारीपुर जेल रोड : जवारीपुर जेल रोड तिलकामांझी चौक पर भोजनालय वालों ने अपनी दुकानों को आगे बढ़ा लिया है. इससे भोजनालय की गंदगी फुटपाथ पर फेंक देते हैं. इसके अलावा फल दुकानदार भी तिलकामांझी थाना तक अपना-अपना ठेला व दुकान फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं.
दिसंबर 14 में हटा अतिक्रमण, फिर जमा : दिसंबर 2014 में जवारीपुर जेल रोड एवं नौलखा रोड से नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने अतिक्रमण हटवाया था. इसके बाद फिर वही स्थिति हो गयी.
बरारी मार्ग पर ऑटो वाले का अतिक्रमण : बरारी मार्ग पर बीच सड़क पर ऑटो वाले अतिक्रमण किये रहते हैं. इससे आम लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. बड़ी गाड़ियों को भी आने-जाने में दिक्कत है.
पुलिस लाइन रोड पर सजती हैं सब्जी व फल की दुकानें
पुलिस लाइन रोड पर हाल के दिनों में सब्जी व फल की दुकानें बढ़ती ही जा रही हैं. इससे लोगों के पैदल चलने में दिक्कत होने लगी. वे मुख्य सड़क पर ही पैदल चलते हैं और सड़क पर जाम लग जाता है.
नौलखा रोड में फैलती है बदबू
नौलखा रोड कटहलबाड़ी के समीप सड़क किनारे अतिक्रमण कर मीट-मछली की दुकानें सज रही है. इससे बदबू फैलती है. इसी रोड में सड़क पर ही सब्जियों की दुकानें सजती है. इससे वाहन चालकों व आम लोगों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement