प्रसूता की मौत का मामला. अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल, नर्सों ने कहा
Advertisement
अस्पताल में भय का माहौल, चाहिए सुरक्षा
प्रसूता की मौत का मामला. अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल, नर्सों ने कहा अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को प्रसूता की मौत के बाद हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद बंद पड़ी ओपीडी सेवा शनिवार को शुरू हुई. डॉक्टर अपने कक्ष में मरीजों का इलाज करते देखे गये, लेकिन मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित कमी […]
अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को प्रसूता की मौत के बाद हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद बंद पड़ी ओपीडी सेवा शनिवार को शुरू हुई. डॉक्टर अपने कक्ष में मरीजों का इलाज करते देखे गये, लेकिन मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित कमी रही. यहां हर रोज लगभग चार सौ मरीज आते थे, वहीं शनिवार को 237 मरीज ही आये.
कहलगांव : शुक्रवार की घटना के बाद से अस्पताल में भय का माहौल था. सबसे अधिक दहशत प्रसव वार्ड में थी. डर से नर्स ड्रेस में काम करने नहीं आयी थीं. क्योंकि, शुक्रवार को ड्रेस में देख कर उनकी पिटाई की गयी थी. हालांकि हंगामा खत्म होने के बाद शुक्रवार शाम में भी एक प्रसव कराया गया तथा रात्रि में भी दो बच्चों ने अस्पताल में जन्म लिया. शनिवार को भी दोपहर बाद तक तीन बच्चे जन्म ले चुके थे.
ड्यूटी पर तैनात नर्सों ने कहा कि हमलोगों ने कोई लापरवाही नहीं की. फिर भी पुलिस की नजरों के सामने एक स्थानीय नेता के कहने पर लोगों ने यहां उपद्रव किया. एक नर्स ने कहा कि गांव से मरीजों को लोग काफी कमजोर स्थिति में लाते हैं. कुछ अनहोनी होने पर हमलोगों के साथ मारपीट करते हैं. इस हालत में हम कैसे काम करें. हमें सुरक्षा चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement