भागलपुर : जिला शिक्षा कार्यालय भवन परिसर में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलुपर, बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गाेप गुट ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया. पांच बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के साथ शिक्षकों की वार्ता हुई.
वार्ता में तय हुआ कि स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन इस महीने से किया जायेगा. जिले में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर प्रमोशन होगा. डीइओ के साथ शिक्षक प्रतिनिधियों की वार्ता में कुछ मुद्दे पर मतभेद रहा. निर्णय हुआ कि अगली वार्ता 26 जून को दिन के 11 बजे होगी. यह जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रधान सचिव राणा कुमार झा ने दी.