28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका से लौट डीआरएम माेहित सिन्हा ने कहा

भागलपुर से बाबाधाम डायरेक्ट ट्रेन पर भी हो रहा विचार भागलपुर : बहुप्रतीक्षित बांका और चांदन के बीच नयी रेल लाइन चालू होने के साथ भागलपुर अब जसीडीह स्टेशन (मुख्य रेललाइन) से जुड़ गया है. आगे इसका लाभ यह मिलेगा कि भागलपुर से जमेशदपुर तक के लिए सीधी रेल सेवा जल्द ही शुरू होगी. बांका […]

भागलपुर से बाबाधाम डायरेक्ट ट्रेन पर भी हो रहा विचार

भागलपुर : बहुप्रतीक्षित बांका और चांदन के बीच नयी रेल लाइन चालू होने के साथ भागलपुर अब जसीडीह स्टेशन (मुख्य रेललाइन) से जुड़ गया है. आगे इसका लाभ यह मिलेगा कि भागलपुर से जमेशदपुर तक के लिए सीधी रेल सेवा जल्द ही
शुरू होगी.
बांका से बाबानगरी के लिए चली डीएमयू :
भागलपुर-जमशेदपुर ट्रेन…
रेलवे भागलपुर से जमशेदपुर तक सीधी ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है.
साथ ही भागलपुर से बाबाधाम तक भी डायरेक्ट ट्रेन चलाने पर विचार हो रहा है. इसके अलावा रांची एक्सप्रेस को भी भागलपुर-रांची वाया बांका व जसीडीह होकर चलाने पर विचार किया जा रहा है. गुरुवार को बांका में उद्घाटन कर लौटे डीआरएम मोहित सिन्हा ने भागलपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भागलपुर के लोगों की जो अपेक्षा है वह पूरी हो, इसके लिए रेलवे प्रयासरत है. भागलपुर से बाबाधाम व अन्य जगहों के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी.
लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव नहीं है. मगर, जब समय आयेगा तो यह मिल सकती है. हेडक्वार्टर में डिमांड किया गया है. ऐसे भी अन्य जगहों जैसे गोरखपुर से सुलतानगंज के लिए स्पेशल ट्रेन मिलती है, जो गोरखपुर से जसीडीह वाया सुलतानगंज तक के लिए होती है. समय आने पर यह ट्रेन चलायी जायेगी. फिलहाल स्पेशल ट्रेन को लेकर विचार किया जा रहा है.
जमेशदपुर, आसनसोल सहित कई बड़े शहरों की दूरी हो जायेगी कम
भागलपुर से जमशेदपुर और बाबधाम के लिए अगर सीधी ट्रेन चली, तो जसीडीह, धनबाद, आसनसोल सहित अन्य कई शहरों के लिए दूरी कम हो जायेगी. रांची एक्सप्रेस बांका, जसीडीह होकर चली तो इसका भी लाभ भागलपुरवासियों को मिलेगा. भागलपुर से रांची की दूरी कम हो जायेगी. साथ ही किराया भी कम हो जायेगा. अभी किऊल, जसीडीह होकर भागलपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है.
सावन में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुलतानगंज में
डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान नियमित नहीं रुकनेवाली कई ट्रेनों का सुलतानगंज में ठहराव होगा. पिछले साल की तरह ही इस साल भी व्यवस्था रहेगी.
नवगछिया. मुगलसराय-अलाहाबाद रूट पर रेल दुर्घटना के कारण नवगछिया स्टेशन पर अप राजधानी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक रुकी रही. हादसे के कारण अन्य ट्रेनों के भी लेट चलने की सूचना है. इनमें अप ट्रेन गुवाहाटी बिकानेर दो घंटे, आम्रपाली एक्स आधा घंटा, दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस तीन घंटे और महानंदा तीन घंटे विलंब से चल रही है. डाउन ट्रेनों में आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे, वैष्णो देवी कटरा कामाख्या अाधा घंटा, इंटरसिटी एक घंटा लेट से चलने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें