Advertisement
विशेष सेल की शुरुआत आज: प्रताड़ित महिलाओं को मिलेगी मदद
भागलपुर : प्रताड़ित महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए स्पेशल सेल का उद्घाटन गुरुवार को दोपहर 12 बजे डीआरडीए भवन में किया जायेगा. एसएसपी के आग्रह पर डीएम ने डीआरडीए भवन में एक कमरा इसके लिए उपलब्ध करा दिया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्पेशल सेल का गठन राज्य के जिन पांच जिलों में […]
भागलपुर : प्रताड़ित महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए स्पेशल सेल का उद्घाटन गुरुवार को दोपहर 12 बजे डीआरडीए भवन में किया जायेगा. एसएसपी के आग्रह पर डीएम ने डीआरडीए भवन में एक कमरा इसके लिए उपलब्ध करा दिया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्पेशल सेल का गठन राज्य के जिन पांच जिलों में किया जा रहा है, उसमें भागलपुर के अलावा गया, दरभंगा, किशनगंज, मोतिहारी और दरभंगा शामिल हैं. इसका संचालन राष्ट्रीय महिला आयोग और मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज के द्वारा किया जायेगा. टीआइएसएस के एक्सपर्ट तीन दिन पहले ही भागलपुर पहुंच गये हैं.
सेल को तीन केस रेफर किये गये. एसएसपी मनोज कुमार ने सेल को तीन केस रेफर कर दिया है. पहला केस जीराेमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर की बीबी रेशमा का है. उसको पति प्रताड़ित कर रहा है. उसके और बच्चों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बीबी रेशमा के पति मो रब्बानी प्राइवेट गाड़ी का ड्राइवर है. बीबी रेशमा ने पति पर आरोप लगाया है कि शादी के लगभग 17 साल बाद वह अपनी मेमेरी भाभी के साथ अवैध संबंध में पड़ गया है और उसे तथा सात बच्चों की देखभाल करनी बंद कर दी है. बीबी रेशमा का कहना है कि उसका पति मो रब्बानी अपनी ममेरी भाभी के पास ही जा कर रहता है रेशमा की दो बेटियां बड़ी हो चुकी हैं.
सोशियो लीगल की मदद की जायेगी
स्पेशल सेल में ट्रेंड महिला पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सेल में कंप्यूटर, इंटरनेट और फोन भी उपलब्ध कराया जायेगा. सेल की मॉनिटिरंग एसएसपी के हाथ में रहेगा. प्रताड़ित महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए शुरू होने वाले स्पेशल सेल में सोशियो-लीगल मदद की जायेगी. प्रताड़ना की शिकार महिला और बच्चों की पहले काउंसिलिंग की जायेगी. उसके बाद उनके परिजनों की काउंसिलिंग होगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें कानूनी मदद भी प्रदान की जायेगी. टीआइएसएस से आने वाले एक्सपर्ट प्रताड़ित महिलाओं और बच्चों की काउंसिलिंग करेंगे. कानूनी मदद के लिए वकील की व्यवस्था की जायेगी और पुलिस की मदद जरूरी हुई, तो वह भी उपलब्ध करायी जायेगी. प्रताड़ना की शिकार महिला और बच्चे इस सेल में अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे और उसके बाद सेल अपना काम शुरू कर देगा. महिलाएं व बच्चे फोन से, लिखित और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे. महिलाओं के साथ मारपीट, बलात्कार, ठगी व अन्य प्रकार की हिंसा से संबंधित शिकायतें यहां सुनी जायेंगी.
प्रताड़ित महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए स्पेशल सेल का गुरुवार को उद्घाटन किया जायेगा. डीआरडीए भवन में इसके लिए कमरा उपलब्ध करा दिया गया है. मैंने तीन केस इस सेल को पहले ही रेफर कर दिया है. मुंबई स्थित टीआइएसएस के एक्सपर्ट शहर में आ चुके हैं.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement