भागलपुर: सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी ने समय पर सदर अस्पताल नहीं आने वाले चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण के बाद उचित विभागीय कार्रवाई करने को भी कहा है.
विदित हो कि सोमवार को प्रभात खबर ने सदर अस्पताल की वास्तविक स्थिति के संबंध में विस्तार से आंखों देखी रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
रिपोर्ट में अस्पताल की ओपीडी की स्थिति, चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के आने-जाने का समय, चिकित्सकों द्वारा मरीजों के इलाज का तरीका आदि के संबंध में विस्तार से आंखों देखी रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसी आधार पर सिविल सजर्न ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है.