कहलगांव : हलगांव के एसएसवी कॉलेज में चल रहे त्रिदिवसीय योग उत्सव के दूसरे दिन महाविद्यालय के एनसीसी व एनएसएस के छात्राें को योग के विविध आयाम सिखाये गये. मुंगेर योग पीठ के आचार्य तथा कहलगांव योगाश्रम के प्रभारी स्वामी गोविन्दाचार्य ने छात्र-छात्रओं को सुबह सात से नौ बजे तक योगाभ्यास करवाया, जिसमें अर्द्धचक्रासन, सुखासन, शशांकासन, ध्यानमुद्रा, पद्मासन, त्रिकोणासन, हलासन आदि कई तरह के आसन कराये.
प्रणायाम, अनुलोम- विलोम, कपाल भांति, शवासन के गुण व महत्व पर प्रकाश डाला और मानव शरीर पर इसके प्रभाव को भी बताया.एक अन्य कार्यक्रम में योग विषय पर लेख प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य डॉ राघवेंद्र नारायण आर्य की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया.
कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ सत्येंद्र प्रसाद चौधरी, डॉ देव नंदन यादव, शंभु शरण प्रसाद, प्रदीप आर्य, पंकज मेहतर ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार ने की. छात्रों में राजीव, श्वेता, रामकृष्ण, कुंदन कुमार, धनंजय, अनिशा, विकास, मनोज आदि ने हिस्सा लिया.