31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग कालोनी : वर्षों से दबंगों का कब्जा

भागलपुर: आवास बोर्ड पर विधायक गोपाल मंडल अकेले अवैध कब्जाधारी ही नहीं है. यहां अवैध कब्जाधारियों की लंबी फेहरिस्त है. बरारी स्थित आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा 15 साल पहले से ही लोगों ने कर लिया है. आवास बोर्ड ने अपनी जमीन को खाली कराने के लिए कई बार प्रयास और नोटिस भी किया […]

भागलपुर: आवास बोर्ड पर विधायक गोपाल मंडल अकेले अवैध कब्जाधारी ही नहीं है. यहां अवैध कब्जाधारियों की लंबी फेहरिस्त है. बरारी स्थित आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा 15 साल पहले से ही लोगों ने कर लिया है. आवास बोर्ड ने अपनी जमीन को खाली कराने के लिए कई बार प्रयास और नोटिस भी किया लेकिन खाली जमीन पर से कब्जा नहीं हटा.

बोर्ड की जमीन पर कई जगह पर गोहाल बना दूध का व्यवसाय कर रहे हैं. इसकी जमीन पर बरारी के एक अपराधी के एक रिश्तेदार ने भी आवास बोर्ड के कार्यालय से सटे आम के बागीचा की खाली जमीन पर गाय -भैंस का गोहाल बना दिया है.लेकिन किसी की हिम्मत नहीं की कोई कुछ बोल पाये. यहां गोहाल के साथ रहने के बासा भी बना लिया है. चर्चा यह भी है कि इस बासा पर रात में अपराधी आते हैं. गंगा पार से आये दबंग किस्म के लोग अपनी दबंगई के बल पर खाली जमीन और खाली मकान को कब्जा कर लिया है.

कई मकान को कब्जा कर लगा दिया है किराये पर : आवास बोर्ड में कई कब्जाधारियों ने मकान पर कब्जा जमा कर उसे किराया पर लगा दिया है और हर माह किराया वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं खाली जमीन पर झोपड़पट्टी बसा कर उससे भी पैसा कमा रहे हैं.

और लोग भी सरकार के आदेश का करेंगे पालन : जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल कहते हैं कि आवास बोर्ड की खाली जमीन और ध्वस्त हो रहे मकान पर रह रहे लोगों ने कब्जा थोड़े ही किया है. वह तो उस मकान को सही कर चूना करा के रह रहे हैं. खाली जमीन थी लोग गाय पाल रहे हैं. सरकार जब चाहेगी लोग मकान और जमीन को खाली कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें