30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे हैंडीक्रॉफ्ट-हैंडलूम कांप्लेक्स

गुड न्यूज. उद्योग िवभाग ने िजला प्रशासन को िलखा पत्र बुनकरों और हस्त शिल्पकारों के लिए अच्छी खबर है. उद्योग विभाग ने हस्तशिल्प के प्रचार- प्रसार, शिल्पियों और बुनकर को रोजगार देने और उन्हें नया-नया बाजार मिले, इसके लिए चार संभावित जगहों की तलाश की गयी है. भागलपुर : ये सभी जगहें एनएच और स्टेट […]

गुड न्यूज. उद्योग िवभाग ने िजला प्रशासन को िलखा पत्र

बुनकरों और हस्त शिल्पकारों के लिए अच्छी खबर है. उद्योग विभाग ने हस्तशिल्प के प्रचार- प्रसार, शिल्पियों और बुनकर को रोजगार देने और उन्हें नया-नया बाजार मिले, इसके लिए चार संभावित जगहों की तलाश की गयी है.
भागलपुर : ये सभी जगहें एनएच और स्टेट हाइवे और अंचल स्तर पर स्थित हैं. इन सभी सरकारी जमीन पर हैंडीक्रॉफ्ट- हैंडलूम कॉम्प्लेक्स बनाये जायेंगे. उद्योग विभाग ने मामले को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखते हुए रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था, जिससे हैंडीक्राफ्ट-हैंडलूम कॉम्प्लेक्स बनाने की कार्रवाई शुरू की जा सके.
यह होगा विशेष : कॉम्प्लेक्स पर बिहारी संस्कृति की छाप दिखेगी. मधुबनी पेंटिंग से लेकर, मंजूषा कला, टिकुली कला, कोहबर कला इनकी दीवारों पर देखने को मिलेगी. इसके अतिरिक्त काॅम्प्लेक्स में खादी का कपड़ा भी बुनकर बेच सकेंगे. यह कॉम्प्लेक्स 6000 वर्ग फीट में बनेगा.
यह है योजना का उद्देश्य : शिल्पियों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गयी है. बुनकरों के बनाये कपड़े भी यहां बेचे जायेंगे. पर्यटक बिहार की कलाकृति व संस्कृति से रूबरू हो सकें और राज्य की कला का प्रचार-प्रसार हो.
अब तक नहीं है कोई बाजार
बुनकर के लिए अभी तक कोई बाजार उपलब्ध नहीं है. अंचल और जिला स्तर पर बाजार की स्थापना करने की मांग कई वर्षों से की जा रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री से भी ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. उद्योग विभाग के आला पदाधिकारियों ने भी बुनकर क्षेत्र का दौरा किया और उनकी समस्याओं पर चर्चा की थी.
संभावित स्थल तैयार, डीएम की होनी है सहमति
जीरोमाइल के पास उद्योग विभाग का खाली पड़ा सरकारी सिल्क मिल.
नवगछिया जीरोमाइल के समीप सरकारी जमीन.
सुलतानगंज में प्रखंड परिसर.
नाथनगर में प्रखंड परिसर के समीप सरकारी जमीन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें