27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को जमानत मिलने पर परिजनों के चेहरे खिले

भागलपुर: अंशु राज मामले में जेल में पिछले डेढ़ माह से बंद साहेबगंज दिलदारपुर के छात्र गोविंद कुमार और छात्र आशुतोष कुमार (खगड़िया) को एफटीसी विनोद कुमार की अदालत ने सुनवाई करने के बाद शनिवार को जमानत दे दी. हालांकि कागजी प्रक्रिया पूरा नहीं होने पर दोनों छात्रों की रिहाई सोमवार को संभव हो पायेगी. […]

भागलपुर: अंशु राज मामले में जेल में पिछले डेढ़ माह से बंद साहेबगंज दिलदारपुर के छात्र गोविंद कुमार और छात्र आशुतोष कुमार (खगड़िया) को एफटीसी विनोद कुमार की अदालत ने सुनवाई करने के बाद शनिवार को जमानत दे दी.

हालांकि कागजी प्रक्रिया पूरा नहीं होने पर दोनों छात्रों की रिहाई सोमवार को संभव हो पायेगी. दोनों छात्रों के जमानत मिलने से उनके परिजनों के चेहरे तो जरूर खिले थे. गोविंद के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि डेढ़ माह से परिवार के लोग न सो पा रहे थे. जब गोविंद घर का सामान खरीदने के लिए दुकान गया था. गोविंद के पिता किसान का काम करते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद हजारों रुपये गोविंद की रिहाई पर लग गये.

खगड़िया निवासी भिखो सिंह ने बताया कि बेटे आशुतोष कुमार को इंजीनियर बनाना चाहते हैं. इसके लिए बेटे को यहां के एक लॉज में रख कर पढ़ाई करा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वाले ने जबरन उसे पकड़ जेल भेज दिया. पुलिस ने बेटे की साइकिल जब्त कर विवि थाना में रख लिया. जब साइकिल लाने गये, तो पुलिस वाले ने 1500 रुपये की मांग की. आखिरकार तीन सौ रुपये लेकर साइकिल दिया. जबकि बेटे का मोबाइल अब तक पुलिस के पास ही है.

इधर अंशुराज प्रकरण में शनिवार को पुलिस डायरी लेट पहुंचने के कारण छात्र श्रवण कुमार (कंपनीबाग ) की जमानत पर सुनवाई टल गयी. अब 21 जनवरी को सुनवाई होगी. इसके अलावा छात्र चंद्र प्रकाश (बिहपुर) व छात्र सुनील कुमार ( साहेबगंज बिंद टोली) के जमानत मामले पर सुनवाई की जायेगी. सुनील के पिता मनोज कुमार बताते हैं कि हंगामा के दिन घर से सुनील दवाई लाने के लिए निकला था. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि केस डायरी को लेकर पिछले एक सप्ताह से परेशान हैं. श्रवण के भाई धर्मेद्र कुमार ने बताया कि पुलिस डायरी के लिए 20 दिनों से परेशान हैं. श्रवण कब बाहर आयेगा. इसे लेकर परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें