28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटा इनवर्टर भागलपुर से बंगाल में बेचा !

भागलपुर: नवगछिया में ट्रक समेत इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की लूट का माल भागलपुर से बंगाल में बेचा गया है. इस बात का खुलासा दूसरे दिन जारी पुलिस की छापेमारी में हुआ है. लूटे गये 1500 इनवर्टर की बरामदगी को लेकर नवगछिया पुलिस ने शनिवार को भी शाह मार्केट व बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास तीन इनवर्टर […]

भागलपुर: नवगछिया में ट्रक समेत इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की लूट का माल भागलपुर से बंगाल में बेचा गया है. इस बात का खुलासा दूसरे दिन जारी पुलिस की छापेमारी में हुआ है. लूटे गये 1500 इनवर्टर की बरामदगी को लेकर नवगछिया पुलिस ने शनिवार को भी शाह मार्केट व बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास तीन इनवर्टर दुकानों में छापेमारी की. हालांकि दूसरे दिन भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा.

पुलिस ने शाह मार्केट में पप्पू इनवर्टर वाले के गोदाम व दुकान में छापेमारी की और सारे इनवर्टर का बैच नंबर, सीरियल नंबर लिया. दुकानदार शहबाज आलम उर्फ पप्पू से पूछताछ की. पप्पू ने बताया कि उसके पास मौजूद सारे सामानों की खरीदारी रसीद है. इसके बाद बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स में पुलिस ने छापेमारी की.

यहां भी पुलिस ने सारे इनवर्टर का बैच नंबर और सीरियल नंबर लिया. हालांकि एक भी बैच व सीरियल नंबर लूटे गये इनवर्टर के बैच और सीरियल नंबर से नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने ल्यूमिनस इनवरलास्ट कंपनी के इनवर्टर को लूटा है. छापेमारी में पुलिस को इनवरलास्ट कंपनी का एक भी इनवर्टर नहीं मिला. इनवरलास्ट इनवर्टर का उपयोग अमूमन वेपर लाइट में होता है. इस तरह के वेपर लाइट ज्यादातर बंगाल में हैं. इस कारण भागलपुर से सारे माल को बंगाल में खपाया गया है. छापेमारी में नवगछिया थानाध्यक्ष विजय गुप्ता, कोतवाली के एसआइ सुबोध पंडित समेत आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें