31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी धन रोपनी

11 फीसदी भूमि में ही लगा है धान का बिचड़ा भागलपुर : जिले में इस बार 52 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य है, जबकि मक्का का 43 हजार हेक्टेयर लक्ष्य है. कृषि विभाग के लक्ष्य अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में 5200 हेक्टेयर बिचड़ा में अब तक 555 हेक्टेयर भूमि में ही बिचड़ा […]

11 फीसदी भूमि में ही लगा है धान का बिचड़ा

भागलपुर : जिले में इस बार 52 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य है, जबकि मक्का का 43 हजार हेक्टेयर लक्ष्य है. कृषि विभाग के लक्ष्य अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में 5200 हेक्टेयर बिचड़ा में अब तक 555 हेक्टेयर भूमि में ही बिचड़ा लग सका, जबकि 43 हजार हेक्टेयर में 7500 हेक्टेयर भूमि में मक्का की फसल लग चुकी है.
कृषि विभाग के जिला मूल्यांकन व योजना पदाधिकारी उमा चरण चौधरी बताते हैं कि मानसून आने पर जुलाई के पहले सप्ताह में धान की रोपनी शुरू हो जायेगी. दलहन और तेलहन की बुआई जून के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जायेगी. विभिन्न प्रखंड में तेलहन में मूंगफली, तिल, कुसुम, अंडी 300 हेक्टेयर में लगेंगे, जिसमें तीन हेक्टेयर में मूंगफली लगेगी. दलहन में 4500 हेक्टेयर में अरहर, उड़द-कलाई, बोड़ा आदि लगाये जायेंगे.
सभी प्रखंडों में बीज वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. धान पर 10 रुपये प्रति किलो अनुदान है. शंकर धान पर 100 रुपये प्रति किलो अनुदान है. एक किसान को 12 किलो तक शंकर धान दिया जायेगा, जिसमें 1200 अधिकतम अनुदान होगा. 10 रुपये तक अनुदान में एक किसान को एक क्विंटल तक मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना में 90 फीसदी अनुदान : मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना में प्रति किसानों को छह किलो धान दिया जा रहा है, इसमें 90 प्रतिशत अनुदान है. अरहर दो किलो प्रति किसान दिया जा रहा है. अरहर 900 गांव के किसानों को मिलेगा.
इसमें एक गांव में दो किसान को देना है. धान में 1522 राजस्व गांव में किसानों को देना है. एक राजस्व गांव में दो किसान को देना है. कृषि विभाग की ओर से उत्साहित किसानों का चयन कर दिया जाता है, जिन्हें सभी चीज की सुविधा उपलब्ध हो जैसे सिंचाई, सड़क आदि. उन्होंने बताया कि दो किलो अरहर 12 कट्ठा जमीन में लगेगा, जबकि धान एक बीघा जमीन के लिए दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें