कटरिया केबिन के पास हुई घटना ड्राइवर के सिर में लगी गोली
Advertisement
किराया मांगने पर ड्राइवर को गोली मारी, घायल
कटरिया केबिन के पास हुई घटना ड्राइवर के सिर में लगी गोली भागलपुर/नवगछिया : कटरिया केबिन के पास किराया मांगने पर अपराधियों ने बोलेरो ड्राइवर को मंगलवार की देर रात गोली मार दी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकरा टोली के रहने वाले बोलेरो ड्राइवर उपेंद्र मंडल के सिर में गोली लगी. वह वहीं गिर गया. […]
भागलपुर/नवगछिया : कटरिया केबिन के पास किराया मांगने पर अपराधियों ने बोलेरो ड्राइवर को मंगलवार की देर रात गोली मार दी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकरा टोली के रहने वाले बोलेरो ड्राइवर उपेंद्र मंडल के सिर में गोली लगी. वह वहीं गिर गया. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. अस्पताल में ऑपरेशन कर उपेंद्र मंडल के सिर से गोली निकाला गया. अब वह खतरे से बाहर है.
रिजर्व कर लड़की देखने गया था. बोलेरो ड्राइवर उपेंद्र मंडल ने बताया कि उसके नंबर पर मंगलवार को दोपहर में एक व्यक्ति का कॉल आया और उसने कहा कि वह सधवा से बोल रहा है. उसने कहा कि कटरिया स्टेशन के पास से उसे रुपौली के डुब्बा टोली जाना है लड़की देखने. ड्राइवर चार लोगों को गाड़ी में बिठा कर चला गया.
रात लगभग बारह बजे वह गाड़ी लेकर कटरिया स्टेशन के पास पहुंचा. सभी चार लोग गाड़ी से उतर गये, ड्राइवर गाड़ी में ही बैठा रहा. ड्राइवर ने पांच सौ डीजल का और पंद्रह सौ रुपये गाड़ी का किराया मांगा. पैसे मांगते ही उनमें से एक ने देसी पिस्तौल निकाला और ड्राइवर के सिर में गोली मार दी. गोली ड्राइवर के सिर के पीछे की तरफ लगी. ड्राइवर उपेंद्र मंडल का कहना है कि वह चारों को दोबारा देखने पर पहचान लेगा. उसके पास उसका मोबाइल नंबर है और
वह उस घर को भी पहचान लेगा जहां उसे लेकर वे लोग गये थे. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने पूर्णिया के अलौली गांव जाने के नाम पर बोलेरो बुक किया था. सभी लोग पूर्णिया से वापस लौट रहे थे. चापर ढाला के पास चालक ने जब पैसे की मांग की तो अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. रंगरा थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement