35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिस्ट्री पेपर लीक होने की चर्चा

जुगाड़ गाड़ी चालकों ने निकाला जुलूस एसडीओ ने कचहरी के समीप जुलूस को रोकने का किया प्रयास भागलपुर : एक्टू से संबद्ध जुगाड़ गाड़ी चालक संघ की ओर से लाइसेंस व परमिट को लेकर स्टेशन परिसर से जुलूस निकाला गया. जुलूस मुख्य बाजार खलीफाबाग, घंटाघर चौक होते हुए जैसे ही कचहरी परिसर पहुंचा, वहां पर […]

जुगाड़ गाड़ी चालकों ने निकाला जुलूस

एसडीओ ने कचहरी के समीप जुलूस को रोकने का किया प्रयास
भागलपुर : एक्टू से संबद्ध जुगाड़ गाड़ी चालक संघ की ओर से लाइसेंस व परमिट को लेकर स्टेशन परिसर से जुलूस निकाला गया. जुलूस मुख्य बाजार खलीफाबाग, घंटाघर चौक होते हुए जैसे ही कचहरी परिसर पहुंचा, वहां पर सदर एसडीओ कुमार अनुज ने जुलूस को रोकने का प्रयास किया. इसमें कुछ देर के लिए पुलिस व जुगाड़ गाड़ी चालकों के बीच नोंक-झोंक हो गयी. चालकों की अधिक संख्या के आगे पुलिस को नरम होना पड़ा.
इसके बाद जुगाड़ गाड़ी चालक मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तक पहुंचे. यहां पर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि गरीबों की रोजी-रोटी पर हमला सत्ता-प्रशासन के वर्गीय चरित्र को ही सामने लाता है. जुलूस में भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, खेत मजदूर सभा के जिला सचिव संजय मंडल, सुरेश प्रसाद साह, अमर कुमार, रामलखन राम, लूटन तांती समेत सैकड़ों जुगाड़ गाड़ी चालक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें