कहलगांव : कहलगांव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथग्रहण समारोह के दौरान मंगलवार को भोलसर, कुर्मा तथा धनौरा पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंचों को प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जनलाल निगम ने शपथ दिलायी.
उपमुखिया तथा उपसरपंच के चुनाव में भोलसर के उपमुखिया अनुकांत सिंह मतदान से तथा उपसरपंच गणेश तांती निर्विरोध चुने गये. कुर्मा में उपमुखिया सुभष पासवान व उपसरपंच उर्मिला दुबे दोनों निर्विरोध बने. धनौरा में प्रभाष सिंह उपमुखिया निर्विरोध निर्वाचित हुए. उपसरपंच बिजली देवी मतदान से से बनी.
संजय, चंदा व नीलम बनीं उपमुखिया
पीरपैंती. प्रखंड के सिल्क प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बंधुजयराम, हरिणकोल एवं रोशनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी. रोशनपुर पंचायत में संजय कुमार उपमुखिया व नागेश्वर रजक सर्वसम्मति से उपसरपंच बने. हरिणकोल पंचायत में चंपा देवी निर्विरोध उपमुखिया बनी जबकि उप सरपंच पद पर पूर्व सरपंच वीणा देवी 7-5 वोट से झारी देवी को हराया.
बंधु जयराम पंचायत में नीलम देवी ने पूर्व उपमुखिया मो जैकी को 11-3 से हराकर उपमुखिया पद पर जीत दर्ज की. उपसरपंच पद पर टॉस से फैसला हुआ, जिसमें मो असलम विजयी रहे. मौके पर शिवराज मल्लिक, विशेश्वर चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार, शशि कुमार, सुमन कुमार रजक आदि उपस्थित थे.
तिलकपुर के सत्यम व महेशी की दर्शी बनी उपमुखिया : सुलतानगंज . प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को तिलकपुर व महेशी पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य को शपथ दिलाया गया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विशाल आनंद ने शपथ दिलाने के बाद उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव कराया. उपमुखिया व उपसरपंच को मुखिया व सरपंच ने शपथ दिलाया. तिकलपुर पंचायत के उपमुखिया सत्यम कुमार व उपसरपंच दिनेश कुमार को निर्वाचित किया गया. महेशी पंचायत के उपमुखिया दर्शी देवी निर्वाचित हुई. जबकि उपसरपंच के पद पर लॉट्ररी से पिंकी देवी को निर्वाचित हुई.
अंबा में मंटू दीनदयालपुर में मीना उपमुखिया निर्वाचित : शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के शिल्पी भवन में अंबा व दीनदयालपुर पंचायत के सदस्यों को बीडीओ अमरेश कुमार ने शपथ दिलायी. अंबा पंचायत से मंटू सिंह व दीनदयालपुर से मीना देवी निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुईं. अंबा से उपसरपंच पद पर शैलेंद्र कुमार सिंह, दीनदयालपुर से श्रवण कुमार सिंह चुने गये. बुधवार को खुलनी व पैरडोमिनियामाल पंचायत के सदस्य शपथ लेंगे.
मुन्नी निर्विरोध चुनी गयीं जमनी की उपमुखिया : जगदीशपुर . प्रखंड की जमनी और बैजानी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने शपथ दिलायी. जमीन पंचायत के मुखिया चांद आलम उर्फ मानू एवं बैजानीं पंचायत के मुखिया मुश्तकीम सहित दोनों पंचायतों सरपंच, उपमुखिया, उपसरपंच, वार्ड तथा पंच ने शपथ ली. जमनी के लिए मुन्नी निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुईं. उपसरंपच पद पर सुलोचना देवी भी निर्विरोध चुनी गयीं. बैजानी पंचायत में उपमुखिया पद पर बीबी नाहिदा खातून व उपसरपंच पद पर विजय तांती निर्वाचित हुए.
सबौर से विभाष, रजंदीपुर से सुनील बने उपमुखिया : भागलपुर . सबौर प्रखंड सभागार में मंगलवार को सबौर व रजंदीपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि सबौर पंचायत से विभाष चंद्र झा उपमुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उपसरपंच पद पर प्रभाषनाथ सुमन निर्वाचित हुए हैं. वहीं रजंदीपुर से सुनील शर्मा उपमुखिया चुने गये हैं. उपसरपंच पद पर पलटू कुमार मंडल विजयी हुए हैं.