भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में बंद मो. शहाबुद्दीन को इलाज के लिए एम्स कब भेजा जायेगा इसका निर्णय 17 जून को पटना में होगा. सूत्रों की मानें तो राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड की बैठक 17 जून को पटना में होगी. इस बैठक में मो शहाबुद्दीन का अभी तक का इलाज करनेवाले डॉक्टर की रिपोर्ट […]
भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में बंद मो. शहाबुद्दीन को इलाज के लिए एम्स कब भेजा जायेगा इसका निर्णय 17 जून को पटना में होगा. सूत्रों की मानें तो राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड की बैठक 17 जून को पटना में होगी. इस बैठक में मो शहाबुद्दीन का अभी तक का इलाज करनेवाले डॉक्टर की रिपोर्ट का अध्ययन किया जायेगा और उसके बाद उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजने को लेकर अनुशंसा की जायेगी. मेडिकल बोर्ड के अनुशंसा पर सरकार को फैसला लेना है. जेएलएनएमसीएच के डॉक्टर की टीम शहाबुद्दीन की मेडिकल जांच कर चुकी है और टीम ने उन्हें इलाज के लिए एम्स भेजने की सलाह दी है.
बेलहर विधायक जेल में शहाबुद्दीन से मिले :
विशेष केंद्रीय कारा में बंद मो शहाबुद्दीन से मिलने साेमवार को बेलहर विधायक गिरिधारी यादव और सीवान के जिला राजद अध्यक्ष परमात्मा राम पहुंचे. शहाबुद्दीन से मिलकर जेल से बाहर निकलने के बाद बेलहर विधायक ने कहा कि वे शहाबुद्दीन का हाल जानने आये थे.
उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी है और उन्हें बाहर भेजना जरूरी है. गिरिधारी यादव ने कहा कि वे भी कमर दर्द के मरीज रहे हैं और उनका भी एम्स में इलाज चला है. वे एम्स में 40 दिनों तक भरती रहे थे. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन से किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. परमात्मा राम ने भी शहाबुद्दीन के साथ किसी तरह की राजनीतिक चर्चा करने से इनकार किया और कहा कि सिर्फ उनकी तबीयत के बारे में ही बात हुई.
खड़े नहीं रह सके शहाबुद्दीन :
मो शहाबुद्दीन सोमवार को मुलाकातियों से खड़े होकर बात नहीं कर सके. कमर दर्द बढ़ने की वजह से उन्हें खड़े होने और चलने फिरने में दिक्कत हो रही है. बेलहर विधायक गिरिधारी यादव ने बताया कि वे शहाबुद्दीन से मिलने जब अंदर गये तो लगभग 20 मिनट बाद शहाबुद्दीन वहां पहुंचे पर वे खड़े नहीं हो पा रहे थे. उन्होंने बैठ कर बात की.
पांच लोग ही मिल सके शहाबुद्दीन से :
सोमवार को मो शहाबुद्दीन से सिर्फ पांच लोग ही मिल पाये. गिरिधारी यादव और पूर्व एमएलसी परमात्मा राम के अलावा सीवान से आये मो ऐन और विजय पांडेय और भागलपुर के ही अरविंद यादव उनसे मिले. उनके अलावा पप्पू देव से मिलने भी उनके कई खास लोग पहुंचे.