भागलपुर : छात्र लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह के नेतृत्व में बिजनेस लॉ का पेपर लीक होने को लेकर कुलपति डॉ रमाशंकर दुबे और परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार सिंह का पुतला दहन किया गया. अध्यक्ष ने कहा कुलपति विश्वविद्यालय को हिटलरशाही के तरीके से चलाना चाहते हैं. गार्ड ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व धक्का मुक्की की. यह लोकतंत्र की हत्या है. महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने वर्तमान परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग की. जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने कहा पदाधिकारियों व कर्मचारियों के मिलीभगत से पर्चा लीक हुआ है.
महासचिव अमित कुमार मंडल ने बताया कि यदि परीक्षा नियंत्रक को पदमुक्त नहीं किया गया तो विवि बंदी व आमरण अनशन किया जायेगा. इस मौके पर सचिव अंशु राय, मनीष कुमार, अंकुश कुमार, शिवदत्त शर्मा, विक्रम समीर, दीपक मंटू , सुमित, राजेश आदि उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं के निर्णय पर विवि महासचिव ने विश्वविद्यालय थाने में कुलानुशासक व गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.