31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं निकला जलजमाव का हल

जैन मंदिर. 15 जुलाई से चतुर्मास व भादो में दशलक्षण पर्व विश्व स्तर पर चर्चित जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य की पंचकल्याणक भूमि दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र इन दिनों समस्याओं के जंजाल में फंसता जा रहा है. खास समस्या मुख्य द्वार पर कीचड़ जमना और मार्ग पर नाले का पानी भरना है. इससे चहुंओर सड़ांध […]

जैन मंदिर. 15 जुलाई से चतुर्मास व भादो में दशलक्षण पर्व

विश्व स्तर पर चर्चित जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य की पंचकल्याणक भूमि दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र इन दिनों समस्याओं के जंजाल में फंसता जा रहा है. खास समस्या मुख्य द्वार पर कीचड़ जमना और मार्ग पर नाले का पानी भरना है. इससे चहुंओर सड़ांध बदबू तो फैल ही रही है और मच्छर का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं में भय बढ़ गया है कि कैसे इस गंदे माहौल में शुभ महीना चतुर्मास व दशलक्षण महापर्व मनायेंगे.
भागलपुर : नाथनगर स्थित जैन मंदिर के सामने जलजमाव की समस्या का अब तक हल नहीं िनकल सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जैन मंदिर की समस्या से शहर की छवि भी खराब होने लगी है. राघोपुर गांव के लोगों ने किया नाला बंद 25 नवंबर से शुरु हुई समस्या का स्थायी समाधान अबतक नहीं हुआ. जैन मंदिर के सामने नाले में में कबीरपुर, गोलदारपट्टी, पासी टोला एवं बुधिया टोला का पानी आता है. पानी को टैंकर से उठाने के बाद भी रोजाना सड़क पर उतना ही पानी जम जाता है, जितना पहले था. रोजाना इस क्षेत्रों से 25 से 30 हजार लीटर पानी नाले में आ रहा है.
श्रद्धालुओं के आने से बढ़ता है शहर का व्यापार. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन बताते हैं कि 15 जुलाई से 11 नवंबर तक चतुर्मास रहेगा. इसी बीच भादो माह में जैन धर्मावलंबियों का दशलक्षण महापर्व आयेगा. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु इस सिद्धक्षेत्र पर आकर स्थायी रूप से निवास करते हुए मंत्र साधना, विशेष पूजन अनुष्ठान एवं शास्त्रीय विधान का आयोजन करते हैं. जो अभी स्थिति हैं, उसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी क्षोभ है. सालों भर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी काफी गिरावट आयी है. जो श्रद्धालु आ रहे है, वे यहां से खराब छवि लेकर जारहे हैं. विश्व के प्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र सांस्कृतिक धरोहर की बिहार में ऐसी स्थिति पर दूसरे राज्य से आने वाले तीर्थयात्री बिहार के प्रबंध एवं स्वच्छता अभियान पर प्रश्न उठाते हैं. आधे से अधिक श्रद्धालुओं का आना कम हो गया है. जो श्रद्धालु यहां आते थे, वे यहां के सिल्क, यहां की बनी चीजों को भी खरीदते थे. इससे यहां का कारोबार भी बढ़ता था. राजस्व में वृद्धि होती थी.
नाला निर्माण में बाधा डालने वाले पर होगी कार्रवाई
जैन मंदिर रोड में नये नाला निर्माण को लेकर नाथनगर रेलवे स्टेशन रोड में हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने स्थल निरीक्षण किया. योजना शाखा प्रभारी ने बताया कि वहां कुछ लोग विवाद कर रहे हैं, उस स्थल का अमीन द्वारा निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद निगम के इंजीनियर, योजना शाखा प्रभारी और अमीन की एक टीम बनायी जायेगी. टीम की देखरेख में उस स्थल की नापी होगी. उसके बाद जल्द ही संवेदक को कार्य करने के लिए निर्देश दिया जायेगा. वहीं जैन मंदिर के आसपास के लोगों ने विधायक अजीत शर्मा को पत्र नाला की समस्या के निबटारे की बात कही है. इस पर विधायक ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें