प्राचार्य ने विश्वविद्यालय प्रशासन, एसएसपी व थाना से मांगी सुरक्षा
Advertisement
बिना सुरक्षा के मुरारका कॉलेज में हो रही परीक्षा
प्राचार्य ने विश्वविद्यालय प्रशासन, एसएसपी व थाना से मांगी सुरक्षा सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज में चल रही बीए पार्ट टू की परीक्षा के दौरान सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर में आम लोग प्रवेश कर जाते हैं. परीक्षा शुरू होने पर कॉलेज का मुख्य गेट तो बंद कर […]
सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज में चल रही बीए पार्ट टू की परीक्षा के दौरान सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर में आम लोग प्रवेश कर जाते हैं. परीक्षा शुरू होने पर कॉलेज का मुख्य गेट तो बंद कर दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद आम लोगों का आना-जाना जारी रहता है. मुख्य गेट पर बैठे कर्मी ने बताया कि लोग गेट खोलने का दबाव बनाते हैं. गेट नहीं खोलने पर मारपीट को उतारू हो जाते हैं. कुछ दिन पहले परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर छात्र वीक्षक को धक्का मार कर भाग गया. कॉलेज की चहारदीवारी फांद कर भी लोग अंदर प्रवेश कर जाते हैं.
कहते हैं प्राचार्य
प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि परीक्षा से पहले सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के अलावा स्थानीय थाना और एसएसपी को आवेदन दिया गया था. लेकिन, यहां किसी भी परीक्षा में सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराया जाता है. कदाचार में पकड़े जाने पर छात्रों का आक्रोश व परिजनों का दबाव झेलना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement