बेलहर (बांका) : बेलहर प्रखंड के झुनका गांव से आधा किमी की दूरी पर रविवार की रात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को असरगंज थाना के चाफा निवासी संजय मंडल के पुत्र […]
बेलहर (बांका) : बेलहर प्रखंड के झुनका गांव से आधा किमी की दूरी पर रविवार की रात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को असरगंज थाना के चाफा निवासी संजय मंडल के पुत्र विक्रम कुमार, सुल्तानगंज तिलकपुर निवासी मौसेरा भाई ब्रजेश कुमार के साथ बेलहर प्रखंड के चिरौता गांव बांस खरीदने के लिये गये थे.
बांस खरीदने के बाद दाेनों बाइक से लौट रहे थे. उनके साथ एक मजदूर भी था. उसे छोड़ने के बाद बाइक से झुनका गांव से बाहर निकलने के बाद आधा किमी चले थे कि रोड किनारे पांच से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बाइक रोकने का इशारा किया. बाइक नहीं रोकी तो अपराधियों ने गोली चला दी. गोली लगने से विक्रम जमीन पर गिर गये. इसी दौरान पीछे बैठा व्यक्ति भाग निकला और चिरौता गांव पहुंचा. गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को दूरभाष घटना की जानकारी दी.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि श्रावणी मेला को लेकर दोनों बांस खरीदने गये थे. श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में दुकान लगती है. इधर घटना की सूचना िमलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. विक्रम की पीठ में गोली लगी है. ब्रजेश भी जख्मी है. ब्रजेश के साथ भी मारपीट किया है.
विक्रम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि लूट की घटना प्रतीत हो रही है. हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बेलहर प्रखंड के चिरौता गांव बांस खरीदने के लिए गये थे
लौटने के दौरान झुनका गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने रोका
गाड़ी नहीं रोकी तो मार दी गोली