23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लाख 44 हजार का दस फीसदी दो तभी मिलेगा अनुदान

भागलपुर: इंटर काउंसिल में भ्रष्टाचार किस तरह व्याप्त था, इसका खुलासा हर दिन हो रहा है. बिना पैसे दिये तो इंटर काउंसिल में कोई काम संभव नहीं. इसका एक उदाहरण इंटर काउंसिल में पहुंचे संजय कुमार यादव थे. मौजी लाल झा महाविद्यालय, भागलपुर के प्राचार्य संजय कुमार यादव को अपने कॉलेज के अनुदान चाहिए था. […]

भागलपुर: इंटर काउंसिल में भ्रष्टाचार किस तरह व्याप्त था, इसका खुलासा हर दिन हो रहा है. बिना पैसे दिये तो इंटर काउंसिल में कोई काम संभव नहीं. इसका एक उदाहरण इंटर काउंसिल में पहुंचे संजय कुमार यादव थे. मौजी लाल झा महाविद्यालय, भागलपुर के प्राचार्य संजय कुमार यादव को अपने कॉलेज के अनुदान चाहिए था. अनुदान देने की सारी प्रक्रियाएं भी प्राचार्य ने पूरा कर लिया था. समिति द्वारा जांच कमिटी बनायी गयी थी.
जांच कमिटी ने सारी जांच कर समिति को 30 मई 2016 को सौंप दिया था. लेकिन इसके बावजूद इस महाविद्यालय को अनुदान की राशि नहीं दिया गया है. संजय कुमार यादव ने बताया कि मै पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से कई बार मिला. मुझे 2007-08 के लिए 15 लाख 44 हजार रूपये मिलने थे. अध्यक्ष श्री प्रसाद मुझसे 10 फीसदी पैसा मांग रहे थे. मैने नहीं दिया इस कारण मुझे अभी तक अनुदान की राशि नहीं दिया गया.
बेहतर रिजल्ट के बावजूद नहीं मिल रहा अनुदान
संजय कुमार यादव का कॉलेज वित रहित है. काॅलेज को अनुदान मिले, इसके लिए संजय कुमार पिछले कई सालों से मेहनत कर रहे है. अभी तक उन्हें एक बार भी अनुदान की राशि नहीं मिला है. प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि मै कई महीनों से दौड़ रहा हूुं. मुझे 2007-08 के लिए अनुदान मिलना है. पैसे भी तय हो गये है. लेकिन बिना घूस दिये मुझे अभी तक अनुदान की राशि नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें