21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 हजार छात्र, निर्देश नहीं मिल रहा

भागलपुर: भागलपुर जिले के हाइस्कूलों में 45 हजार बच्चे वर्तमान में नौवीं कक्षा में हैं. राज्य भर में राज्य सरकार द्वारा नौवीं की वार्षिक परीक्षा पर रोक लगा दी है, लेकिन परीक्षा तिथि जारी नहीं की गयी है. इसके कारण भागलपुर के नौवीं के छात्र भी परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर […]

भागलपुर: भागलपुर जिले के हाइस्कूलों में 45 हजार बच्चे वर्तमान में नौवीं कक्षा में हैं. राज्य भर में राज्य सरकार द्वारा नौवीं की वार्षिक परीक्षा पर रोक लगा दी है, लेकिन परीक्षा तिथि जारी नहीं की गयी है. इसके कारण भागलपुर के नौवीं के छात्र भी परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय से कोई निर्देश नहीं मिलने के कारणजिले का शिक्षा विभाग इस असमंजस में है कि इन बच्चों व उनके अभिभावकों के रोज-रोज के सवाल का क्या जवाब दें.
जिले में सरकारी हाइस्कूलों में नौवीं कक्षा में 51 हजार बच्चे नामांकित हैं. लेकिन इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 45 हजार बच्चों ने ही कराया. लिहाजा शिक्षा विभाग नौवीं कक्षा में बच्चों की संख्या 45 हजार ही मान रहा है. स्कूल में 15 जून तक गरमी की छुट्टी है और 16 जून को स्कूल खुल जायेगा. बच्चे इस चिंता में हैं कि वर्ष 2015 में नौवीं कक्षा में नामांकन कराया और अगर इस बीच वार्षिक परीक्षा नहीं हुई, तो डेढ़ साल के बाद भी नौवीं कक्षा की ही पढ़ाई करनी पड़ेगी.
छात्र अभी तक 10वीं कक्षा में प्रवेश नहीं कर पाये हैं. इस बीच परीक्षा हो भी जाती है, तो इसके बाद छात्रों का 10वीं कक्षा में एडमिशन लेने के बाद अगस्त से पढ़ाई शुरू हो पायेगी. अगले वर्ष फरवरी में मैट्रिक परीक्षा होना संभावित है. छात्रों को 10वीं कक्षा (मैट्रिक) की तैयारी करने के लिए महज छह माह का ही समय मिल पायेगा. इस बार भागलपुर के बच्चों का मैट्रिक का रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा है. इस बार महज 49.410 प्रतिशत बच्चे ही उत्तीर्ण कर पाये. यानी आधे बच्चे फेल कर गये. यह स्थिति तब हुई, जबकि बच्चों को पूरा एक साल तैयारी करने का मौका मिला था. इसके बाद भी शिक्षा विभाग ने सबक नहीं लिया. अब एक वर्ष के कोर्स की तैयारी छह माह में पूरा करनेवाले बच्चे मैट्रिक में किस तरह का रिजल्ट प्राप्त करेंगे, यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
नौवीं की वार्षिक परीक्षा 13 जून से होनेवाली थी. राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दी है. लेकिन परीक्षा लेने संबंधी अगली प्रक्रिया का कोई आदेश नहीं आया है. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक से बात की जायेगी और सुझाव दिया जायेगा कि स्कूल ही में परीक्षा ले ली जाये. जैसा निदेशक का निर्देश होगा, वैसा करेंगे. 16 को स्कूल खुलेगा. नौवीं में पंजीकृत 45 हजार छात्रों की परीक्षा होनी है.
फूल बाबू चौधरी, डीइओ, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें