खरीक : तुलसीपुर की सब्जी बेचने वाली महिला किरण देवी ने दिलेरी दिखाते हुए मानव तस्करों के चंगुल में फंसे दो बच्चों को कुरसेला स्टेशन के पास मुक्त करा लिया. दोनों बच्चों को किरण दोपहर बाद तुलसीपुर गांव लेकर आयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. दोनों बच्चे अपना घर कटिहार जिले के मनिहारी बता रहे हैं. एक मनिहारी के मोहन कुमार का पुत्र गोलू (08) व दूसरा विनोद कुमार व सावित्री देवी का पुत्र राहुल कुमार (09) है. दोनों बच्चे ने बताया कि उनके पिता रिक्शा चलाते हैं. दोनों दूसरी कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि मनिहारी में एक व्यक्ति ने दोनों को पकड़ लिया और 50 रुपये भी छीन लिये. इसके बाद दोनों को पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ा लिया.
BREAKING NEWS
मानव तस्करों से दो बच्चों को महिला ने कराया मुक्त
खरीक : तुलसीपुर की सब्जी बेचने वाली महिला किरण देवी ने दिलेरी दिखाते हुए मानव तस्करों के चंगुल में फंसे दो बच्चों को कुरसेला स्टेशन के पास मुक्त करा लिया. दोनों बच्चों को किरण दोपहर बाद तुलसीपुर गांव लेकर आयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. दोनों बच्चे अपना घर कटिहार जिले के मनिहारी […]
लक्ष्मी ने दिखायी हिम्मत : इधर लक्ष्मी देवी ने बताया कि दोनों बच्चों को जब उसने संदिग्ध लोगों के साथ देखा तो उसे लगा कि बच्चे ट्रेन में झाड़ू लगाने वाले हैं. जब ट्रेन कुरसेला स्टेशन पर पहुंची तो एक बच्चा रोने लगा. इस पर उसे शक हुआ. उसने पूछताछ की तो बच्चों ने सारी बात बतायी. वह बच्चों को अपने साथ लाने लगी. इस पर बच्चों को बरौनी ले जा रहे लोगों ने प्रतिकार भी किया. उसने उन लोगों से कहा हिम्मत है तो बच्चा छीन कर दिखाओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement