28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि योजनाओं का मिलेगा लाभ : विधायक

सुलतानगंज व शाहकुंड मे खरीफ महोत्सव का आयोजन सुलतानगंज : प्रखंड के यात्री शेड धर्मशाला में मंगलवार को खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधायक सुबोध राय ने किया. विधायक ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में खेती किसानों की के व्यावहारिक ज्ञान से अच्छी तरह से होती है. […]

सुलतानगंज व शाहकुंड मे खरीफ महोत्सव का आयोजन

सुलतानगंज : प्रखंड के यात्री शेड धर्मशाला में मंगलवार को खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधायक सुबोध राय ने किया. विधायक ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में खेती किसानों की के व्यावहारिक ज्ञान से अच्छी तरह से होती है. वहीं कृषि वैज्ञानिक सैद्धांतिक ज्ञान से किसानों को जानकारी देते हैं. दोनों ज्ञान का सम्मिश्रण होने से कृषि में बहार आ जायेगी. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले, इसके लिए कृषि विभाग प्रयासरत है. क्षेत्र में पानी की समस्या का निदान हो,
इसके लिए जल संसाधन विभाग काम कर रहा है. किसानों ने भी अपनी समस्या से विधायक को अवगत कराया. उद्घाटन समारोह में बीडीओ विशाल आनंद, सीओ श्रीधर पांडेय, बीएओ जयशंकर प्रसाद सिंह, कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार, पौधा संरक्षण पदाधिकारी निवास कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज सहित सभी किसान सलाहकार व सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे.
उन्नत तकनीक से करें धान की बुआयी : शाहकुंड. प्रखंड कार्यालय के शिल्पी भवन में मंगलवार को खरीक महोत्सव का उद्घाटन सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने किया. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अच्छी ऊपज लेने के लिए उन्नत तकनीक से धान की बुआयी करने की सलाह दी. विधायक ने भी किसानों को खेती से संबंधित जानकारी दी. बीएओ शंभु मंडल ने सरकार द्वारा संचालित 13 प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी.
बताया गया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार से श्रीविधि सहित विभिन्न प्रकार के धान के बीज का वितरण होगा. कार्यक्रम का संचालन बीएओ ने किया. इस मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ एके मौर्य, सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) रवींद्र कुमार महतो, आत्मा की उपपरियोजना निदेशक पूनम कुमारी, किसानश्री मृगेंद्र प्रसाद सिंह, किसान सलाहकार अवधेश कुमार, सुधाकर सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें