28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने पुलिस विभाग से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव मांगा

सिटी डीएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है. नया प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके तहत विभिन्न रूट पर चलने वाले ऑटो का रंग और कोड अलग होगा. ऐसा होने पर तय किये गये रूट का उल्लंघन करने […]

सिटी डीएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है. नया प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके तहत विभिन्न रूट पर चलने वाले ऑटो का रंग और कोड अलग होगा. ऐसा होने पर तय किये गये रूट का उल्लंघन करने वाले ऑटो न सिर्फ पुलिस बल्कि लोगों की नजर में भी आ जायेगा.
एक रूट पर चलने वाले ऑटो को किसी दूसरे रूट पर पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. लोहिया पुल के बाद अब स्टेशन चौक पर जाम की समस्या को दूर करने के उपाय शुरू किये जायेंगे.
भागलपुर : अब स्टेशन चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था की जायेगी बेहतर
लोहिया पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस द्वारा किया गया प्रयोग सफल होता दिख रहा है. पुल से अतिक्रमण हटाने और पुलिस जवानों की तैनाती के बाद पुल पर चलने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. अब स्टेशन चौक पर जाम की समस्या को दूर करने की तैयारी की जा रही है.
इसको लेकर भी नगर आयुक्त और एसएसपी मनोज कुमार के बीच बातचीत हुई है. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने स्टेशन चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. नगर आयुक्त को बताया गया है कि लोगों को स्टेशन छोड़ने बाहर से आने वाले ऑटो वालों से रेलवे पार्किंग में हर बार 40 रुपये लिये जाते हैं.
यही वजह है कि ऑटो वाले पार्किंग में नहीं जाकर पैसेंजर को बाहर ही छोड़ देते हैं और वहां ऑटो की लंबी कतार लग जाती है. नगर आयुक्त ने इस मुद्दे पर डीएम से पहल करने और रेलवे अधिकारियों से बात करने का आग्रह किया है. पैसेंजर को स्टेशन छोड़ने आने वाले ऑटो से एक ही बार पैसे लिये जायेंगे तो वे बाहर में न रुक कर स्टेशन परिसर में चले जायेंगे और स्टेशन परिसर के बाहर ऑटो की कतार नहीं लगेगी. इसके अलावा स्टेशन परिसर से चलने वाले ऑटो नंबर के अनुसार चलें इसकी भी सुदृढ़ व्यवस्था की जायेगी.
ऑटो का यह होगा रूट
नवगछिया और सबौर से स्टेशन : जीरोमाइल-जवारीपुर-तिलकामांझी-मनाली चौक-कचहरी चौक-डिक्सन मोड़-स्टेशन
स्टेशन से सबौर और नवगछिया : स्टेशन चौक-कोतवाली-नया बाजार-मानिक सरकार चौक-आदमपुर-मनाली चौक-तिलकामांझी-जीरोमाइल-सबौर या नवगछिया
अमरपुर से गुड़हट्टा : अमरपुर-कजरैली-हबीबपुर-पंखा टोली-जरलाही-गुड़हट्टा
नाथनगर से स्टेशन : नाथनगर-तातारपुर-स्टेशन
नरगा से स्टेशन : विश्वविद्यालय-सराय-कोतवाली-स्टेशन
जगदीशपुर से आने वाले ऑटो को गुड़हट्टा चौक पर पहले से ही रोका जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें