35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीडबैक फॉर्म के फॉर्मेट को लेकर चल रही तैयारी

प्रत्येक प्रखंड में फॉर्म जमा कराने का होगा प्रावधान काम के बदले रिश्वत मांगने का भी कर सकेंगे जिक्र विभाग के कर्मचारी व सेवा को लेकर भी मांगे जायेंगे विचार विभागों की रेटिंग, सुझाव पर होगा क्लास आम लोगों के फीडबैक फॉर्म में दिये सुझाव के आधार पर विभागों की रेटिंग होगी. इस रेटिंग में […]

प्रत्येक प्रखंड में फॉर्म जमा कराने का होगा प्रावधान

काम के बदले रिश्वत मांगने का भी कर सकेंगे जिक्र
विभाग के कर्मचारी व सेवा को लेकर भी मांगे जायेंगे विचार
विभागों की रेटिंग, सुझाव पर होगा क्लास
आम लोगों के फीडबैक फॉर्म में दिये सुझाव के आधार पर विभागों की रेटिंग होगी. इस रेटिंग में सबसे नीचे रहने वाले विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी की मीटिंग ली जायेगी. उनसे जनता के सुझाव पर सुधार संबंधी क्लास होगी.
फीडबैक फॉर्म का प्रारूप जल्द तैयार हो जायेगा. काम को लेकर आम लोगों से सरकारी विभाग के सेवा की राय ली जायेगी जिससे सुधार किया जा सके.
आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर
जमशेदपुर फाइनल में, पटना हारा
अंगिका कप. चितरंजन व जमशेदपुर के बीच खिताबी जंग आज, सौरभ व आशीष चमके
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंगिका कप टी-20 में मंगलवार को जमशेदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. दूसरी तरफ सुबह खेले गये मैच में चितरंजन ने भागलपुर को हराया.
भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंगिका कप टी-20 में मंगलवार को जमशेदपुर व पटना एकादश के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. भारतीय स्टार सौरभ तिवारी ने अपनी आतिशी पारी की बदौलत मैच को आसानी से जीत लिया. सौरभ ने 40 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. सौरभ ने पांच छक्का व सात चौका लगाये. साथी खिलाड़ी शशिम राठौर ने भी 39 गेंद पर शानदार 64 रन बनाये. तीन छक्का व आठ चौका शामिल है.
टीम के तेज गेंदबाज आशीष ने पहले ही अपनी सधी गेंदबाजी से पटना टीम के पांच बल्लेबाजों आउट कर दिया. जमशेदपुर की टीम ने मुकाबला नौ विकट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. बुधवार को चितरंजन बनाम जमशेदपुर के बीच खिताबी जंग खेला जायेगा.टॉस जीत कर जमशेदपुर के कप्तान सौरभ तिवारी ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पटना एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. पटना के निशान ने 44 गेंद में शानदार 50 रन टीम के लिए बनाया.
आदित्य ने भी टीम के लिए 35 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर टीम ने 13.2 ओवर में जीत के लिए एक विकेट खोकर 155 रन बनाये. शानदार गेंदबाजी के लिए जमशेदपुर टीम के आशीष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आयोजन समिति के सचिव बंटी शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर 1.30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें