अकबरनगर : डर 20 टीम के कप्तान इशान किशन रविवार देर रात अकबरनगर के हरिनगर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया. हरिनगर में एक समारोह में भाग लेने के दौरान उन्होंने गांव के क्रिकेट खिलाड़ियों से मुखातिब होकर क्रिकेट खेल के बारे में विस्तार से अपना अनुभव बताया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है.
प्रखंड स्तर पर अगर खेल प्राधिकार का गठन हो तो सबसे बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी उभर रहे हैं. ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, ताकि वह इंडिया टीम तक पहुंच सके. उन्होंने बताया कि वह पहला मैच बांग्लादेश में आयरलैंड के साथ खेला था,
जिसमें उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को जब मेरी जरूरत महसूस होगी, मैं खुले दिल से पहुंच कर मदद करूंगा. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्षा कुमकुम देवी, सुभाष चंद्र राय, सत्यम राय, राजू राय आदि मौजूद थे.