28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जून को स्मृति ईरानी दे सकती हैं भागलपुर को सौगात

स्मृति ईरानी के आगमन को ले भाजपा ने की तैयारी शुरू खाने से लेकर रहने के इंतजाम में जुटी भाजपा की फौज 14 जून की रात भागलपुर में विश्राम करेंगी भागलपुर : केंद्र में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर 14 जून को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भागलपुर आ रही हैं. […]

स्मृति ईरानी के आगमन को ले भाजपा ने की तैयारी शुरू

खाने से लेकर रहने के इंतजाम में जुटी भाजपा की फौज
14 जून की रात भागलपुर में विश्राम करेंगी
भागलपुर : केंद्र में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर 14 जून को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भागलपुर आ रही हैं. 14 जून को भागलपुर के आगमन पर वह जिले के लिए कुछ घोषणा कर सकती हैं. वे विक्रमशिला केंद्रीय विवि सहित जिले में शिक्षा को लेकर भी कोई नयी घोषणा कर सकती हैं. पार्टी सूत्रों की माने तोस्मृति ईरानी शहर के लिए कोई बड़ी घोषणा जरूर करेंगी.
14 जून को शहर में ही रहेंगी,15 को होंगी रवाना : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी 14 जून को भागलपुर आयेंगी आैर सरकार के दो साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रस्तुत करेंगी. जनता को संबोधित करने के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ भी मिलेंगी. 14 को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री भागलपुर में रात्रि विश्राम करेंगी. मंत्री के कार्यक्रम स्थल के बारे अभी तय नहीं हुआ है,
लेकिन सूत्रों की मानें तो सीएमएस ग्राउंड या फिर जिला स्कूल में उनका कार्यक्रम होगा. भाजपा ने शुरू की तैयारी : भाजपा ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जिलाध्यक्ष अभय वर्मन के नेतृत्व में इसकी तैयारी चल रही है है.
इसको लेकर एक कमेटी का भी गठन कर लिया गया है. स्मृति ईरानी के खाने का मेन्यू भी बना रही भाजपा : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के भागलपुर दौरे को लेकर भाजपा की ओर से उनके खाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. भाजपा उनके खाने का मेन्यू भी बना रही है. मंत्री के खाने में चावल, दाल, रायता, पालक पनीर, मटर पनीर, दही, रोटी आदि का इंतजाम किया जा रहा है. चर्चा है कि वे भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन के घर पर भाेजन करेंगी. इस बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं, अगर ऐसी बात होगी तो बता दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें