चार चक्का वाहन से नवगछिया से भागलपुर की यात्रा हो गयी है कष्टप्रद
Advertisement
विक्रमशिला सेतु व पथ पर नियति बन गया है जाम
चार चक्का वाहन से नवगछिया से भागलपुर की यात्रा हो गयी है कष्टप्रद नवगछिया : अगर आप बड़े अधिकारी नहीं है, बड़े जनप्रतिनिधि नहीं है, आपकी गाड़ी में विभिन्न रंगों की बत्ती नहीं है, तो नवगछिया से भागलपुर की यात्रा आपके लिए कष्ट प्रद होगी. क्योंकि विक्रमशिला सेतु व पथ पर जाम नियति बन गयी […]
नवगछिया : अगर आप बड़े अधिकारी नहीं है, बड़े जनप्रतिनिधि नहीं है, आपकी गाड़ी में विभिन्न रंगों की बत्ती नहीं है, तो नवगछिया से भागलपुर की यात्रा आपके लिए कष्ट प्रद होगी. क्योंकि विक्रमशिला सेतु व पथ पर जाम नियति बन गयी है.
प्रशासन की नजर में जाम की परिभाषा : अब सेतु पर वाहनों का रैंगना पुलिस प्रशासन की नजर में जाम नहीं है. भागलपुर से नवगछिया की महज 30 किलोमीटर की दूरी दो से तीन घंटे में तय करते हैं,
तब भी पुलिस प्रशासन की नजर में जाम नहीं है. जब भागलपुर से लेकर खरीक तक ट्रकों की लंबी कतारें लग जाती हैं, तभी पुलिस प्रशासन की नजर में पुल पर जाम होता है.
हर रोज लगता है जाम : विक्रमशिला सेतु व पथ पर इन दिनों रोजाना जाम लग रहा है. सुबह आठ बजे के बाद आये दिन पुल व संपर्क पथ जाम से प्रभावित रहता है. भागलपुर से नवगछिया या नवगछिया से भागलपुर की दूरी लोग दो से तीन घंटे में तय कर रहे हैं. शनिवार की सुबह भी पुल जाम से प्रभावित रहा. जाम में रंगरा के बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर भी फंस गये. जाम में फंसे कुरसेला के सुमित शर्मा, खगड़िया के महेशखूंट निवासी मोहन मंडल आदि ने कहा कि वे लोग अक्सर भागलपुर की यात्रा करते हैं. साल भर से यह यात्रा काफी कष्ट प्रद हो गयी है. भागलपुर जाने-आने में पूरा दिन बरबाद हो जाता है.
दो पहिया वाहनों का सहारा : विक्रमशिला सेतु व पथ जाम की जद में रहता है. दोपहिया वाहन सवार कोई न कोई जुगाड़ लेते हैं. इन दिनों ज्यादातर मोटरसाइकिल सवार पुल के साइडर पर मोटरसाइकिल चलाते हैं और गंतव्य तक पहुंचते हैं. हालांकि, यह खतरनाक है, लेकिन लोगों के पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है.
जाम के कारण : सेतु व पथ पर वाहनों द्वारा ओवरटेकिंग करने के प्रयास में ही अक्सर जाम लगता है. जाह्नवी चौक पर शनिवार को भी ओवरटेकिंग के कारण ही जाम लगा. दूसरी तरफ नो इंट्री में फंसे वाहनों का सड़क पर ही खड़ा कराना जाम का कारण बनता है. ऐसी स्थिति में सड़क पर ओवरटेकिंग की कोई गुंजाइश नहीं बचती है. इस कारण भी जाम लग रहा है. नो इंट्री में फंसे ट्रक के सड़क पर खड़े रहने के कारण वैसे भी सड़क वनवे हो जाती है.
कहते हैं पदाधिकारी : परवत्ता के थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि शनिवार को पुल व पथ पर जाम नहीं था. ओवरटेकिंग के कारण कुछ देर के लिए थोड़ा प्रभाव जरूर रहा था, लेकिन परिचालन बाधित नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement