अवैध कारोबार. इशाकचक गुमटी नंबर 12 के पास लोगों ने युवक को पकड़ा
Advertisement
400 कोरेक्स बोतल किया जब्त
अवैध कारोबार. इशाकचक गुमटी नंबर 12 के पास लोगों ने युवक को पकड़ा शराबबंदी के बाद कोरेक्स का अवैध कारोबार ज्यादा फैलने लगा है. बुधवार को 400 बोतल कोरेक्स के साथ एक युवक को पकड़ कर इशाकचक के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र गुमटी नंबर 12 के पास […]
शराबबंदी के बाद कोरेक्स का अवैध कारोबार ज्यादा फैलने लगा है. बुधवार को 400 बोतल कोरेक्स के साथ एक युवक को पकड़ कर इशाकचक के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र गुमटी नंबर 12 के पास सुल्तानगंज के उत्तम साह को चार सौ बोतल कोरेक्स के साथ लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उत्तम सुल्तानंगज में स्टेशन रोड स्थित मेघा मेडिकल स्टोर का मालिक है. उसका कहना है कि कोरेक्स की बोतलें मुंगेर में अमर मेडिको के मालिक राजकुमार की है. वह कोरेक्स के पैकेट राजकुमार को सौंपने जा रहा था. इशाकचक पुलिस ने मामले की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को थाना बुलाया.
कोरेक्स का नाम सुनते ही लोग इकट्ठा हो गये, घेर लिया : गुमटी नंबर 12 के पास पैकेट साथ लिये खड़े उत्तम को जब लोगों ने देखा तो पूछा कि पैकेट में क्या है. उत्तम ने जैसे ही कहा कि उसमें कोरेक्स है, काफी लोग वहां इकट्ठा हो गये और उसे घेर लिया. स्थानीय लोगों ने उत्तम को वहां से जाने नहीं दिया और उसे कोरेक्स की बाेतल के साथ इशाकचक थाना के हवाले कर दिया.
कुल पांच सौ बोतल कोरेक्स की रसीद है उत्तम के पास, जबकि बरामद हुए 400 बोतल
गुमटी नंबर 12 के पास सुलतानगंज के मेडिकल दुकान चलानेवाले उत्तम साह को कोरेक्स के साथ लोगों ने पकड़ा
उत्तम ने कहा, मुंगेर के अमर मेडिको के राजकुमार ने लखनऊ से मंगवाया है काेरक्स
100 बोतल काेरेक्स कहां गया?
उत्तम के पास लखनऊ के अमीनाबाद स्थित मां लक्ष्मी फर्मा की रसीद है. दो रसीद है जो 250-250 बोतल कोरेक्स की है. इस तरह पैकेट में कुल 500 बोतल कोरेक्स होने चाहिए थे. पर उत्तम के पास मिले पैकेट में चार सौ बोतल कोरेक्स के मिले. ऐसे में सवाल उठता है कि 100 बोतल कोरेक्स के कहां गये. क्या उसे इशाकचक में ही किसी के पास बेच दिया गया. यह भी पता चला है कि उत्तम ने गुमटी नंबर 12 के पास ही किराये पर मकान ले रखा है. ऐसे में यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि वहीं से काेरेक्स की सप्लाई की जा रही थी. इशाकचक इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
राजकुमार के आदमी का इंतजार कर रहा था : उत्तम साह ने कहा कि मुुंगेर नीलम सिनेमा के पास स्थित अमर मेडिकाे के मालिक राजकुमार ने लखनऊ के अमीनाबाद से कोरेक्स मंगवाया है. उसकी राजकुमार से जान-पहचान है इसलिए वह बुधवार को पवन ट्रांसपोर्ट से कोरेक्स के पैकेट यहां आने के बाद उसे रिसीव करने गया. उसका कहना है कि राजकुमार को कोई आदमी आ रहा था जिसके हाथ कोरेक्स भेजना था. उत्तम ने बताया कि उसका मोबाइल कहीं गिर गया जिस वजह से वह राजकुमार के आदमी से बात नहीं कर पाया और गुमटी नंबर 12 के पास खड़ा होकर उसका इंतजार करने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement