कार्यालय में भी आकर कर सकेंगे ऑनलाइन इंट्री
Advertisement
स्मार्ट सिटी : कर सकेंगे घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री
कार्यालय में भी आकर कर सकेंगे ऑनलाइन इंट्री भागलपुर : स्मार्ट सिटी में शुमार शहरवासी को माह के अंत से घर बैठे रजिस्ट्री की प्रक्रिया करने की सुविधा मिल जायेगी. पटना, पूर्णिया के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्री को लेकर कार्यालय को तैयार किया जा रहा है. कार्यालय में ऑनलाइन को लेकर 4 जी के टावर लग […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में शुमार शहरवासी को माह के अंत से घर बैठे रजिस्ट्री की प्रक्रिया करने की सुविधा मिल जायेगी. पटना, पूर्णिया के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्री को लेकर कार्यालय को तैयार किया जा रहा है. कार्यालय में ऑनलाइन को लेकर 4 जी के टावर लग गये हैं. इसके साथ ही कंप्यूटर की भी संख्या बढ़ायी जा रही है. ऑनलाइन सुविधा होने से पटना में विभाग का सर्वर हो जायेगा, जो कार्यालय अवधि में चालू और बंद होगा.
विभाग कार्यालय में भी अलग से काउंटर बनाकर ऑनलाइन कागजात अपलोड करने की सुविधा प्रदान करेगा. उत्पाद, मद्य निषेध और निबंधन विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के निर्देश पर भागलपुर रजिस्ट्री कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री, चालान जमा कराने के लिए सभी चीज डिजिटल हो रही है.
विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्री की सभी जानकारी, कागजात का अपलोड करने की तैयारी चल रही है. ऑनलाइन के दौरान फोटोग्राफी के लिए साइट पर एप्वाइंटमेंट का विकल्प होगा. विकल्प पर क्लिक करते ही लोगों को उनसे तिथि का चयन करने के लिए कहा जायेगा. तिथि चयन के दिन अगर कोई भीड़ नहीं हुई तो ठीक, वरना अन्य तिथि के चयन का मौका मिलेगा.
मॉडल डीड को लेकर कार्यालय के हेल्प डेस्क के नंबर
भागलपुर : 0641-2409552
कहलगांव : 06429-225324
बिहपुर : 9006774401
मॉडल डीड के लागू होने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा पर तेजी से काम चल रहा है. जून के अंत में यह सुविधा मिलने लगेगी. कार्यालय में भी ऑनलाइन इंट्री के काउंटर होंगे. मॉडल डीड के लिए कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.
सत्यनारायण चौधरी, जिला निबंधक
भागलपुर : रजिस्ट्री के कुछ देर बाद मिल रहा दस्तावेज
रजिस्ट्री कार्यालय में ऑनलाइन सुविधा से पहले कुछ मामले में अपडेट कार्रवाई हो रही है. पहले रजिस्ट्री की कार्रवाई के आरटीपीएस के पांच दिन के बाद निबंधित दस्तावेज दिया जाता था. मगर अब तीन बजे तक आरटीपीएस के बाद होनेवाली रजिस्ट्री का निबंधित दस्तावेज उसी दिन दे दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement