भागलपुर : इस बार पंचायत चुनाव में महिलाएं नामांकन में तो काफी आयीं, मगर मतदान में उनका आंकड़ा निराशाजनक रहा. चुनाव में महिला प्रत्याशियों को महिला वोटर का साथ नहीं मिला. दो प्रखंड सन्हौला और खरीक में पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की फीसदी अधिक रही. वहीं सबसे कम महिलाआें ने सन्हौला में वोट किया.
दरअसल पंचायत चुनाव में जिले में महिला उम्मीदवार का हुजूम नामांकन में आया. महिला आरक्षण के कारण कई सीट पर मजबूरीवश तो कई पर अपनी मरजी से महिलाएं प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आयी. चुनावी अधिकारियों के अनुसार, पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों में महिला की संख्या का मुख्य कारण महिला आरक्षित सीट का होना है.