भागलपुर : रात में बारिश हुई तो रात का पारा गिर गया. लेकिन दिन में धूप तल्ख हुई तो शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री सेल्सियस चढ़ गया. मौसम विभाग की माने तो रविवार-सोमवार को प्री मानूसन की मेहरबानी एक बार फिर हो सकती है
Advertisement
आज व कल भी होगी प्री मानसून की बारिश
भागलपुर : रात में बारिश हुई तो रात का पारा गिर गया. लेकिन दिन में धूप तल्ख हुई तो शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री सेल्सियस चढ़ गया. मौसम विभाग की माने तो रविवार-सोमवार को प्री मानूसन की मेहरबानी एक बार फिर हो सकती है शुक्रवार की आधी रात के बाद 17.2 एमएम […]
शुक्रवार की आधी रात के बाद 17.2 एमएम बारिश हुई तो शुक्रवार के 23.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. शनिवार की सुबह धूप-छांव से शुरू हुई. शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार को दिन भर 12.7 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाएं चली जिससे आर्द्रता 90 प्रतिशत हो गयी.
पूरब से आयेगा बादल, आज-कल बरसेगा: मौसम विभाग की माने तो पूरब(बंगाल की खाड़ी) से प्री मानसून का बादल आयेगा. पूरी संभावना है कि रविवार एवं सोमवार काे भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में बारिश होगी.
आधी रात तक ठप रही बिजली
शनिवार देर शाम लगभग छह बजे आयी आंधी व पानी से शहर की तीन चौथाई इलाके की बिजली ठप हो गयी. इसे चालू होने में घंटों लग गये. आधी रात बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी, तो लोगों ने राहत महसूस की. आंधी से शहरी इलाके की बिजली एहतियात के तौर पर बंद की गयी. आंधी-पानी थमने के बाद जब बिजली चालू करने की कोशिश की गयी, तो होल्ड नहीं की और आपूर्ति लाइन को बिजली ब्रेक डाउन घोषित कर दिया गया. ब्रेक डाउन होने वाले आपूर्ति लाइन में विक्रमशिला, मिरजानहाट, भीखनपुर आदि फीडर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement