भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर में कब्रिस्तान विवाद को लेकर शनिवार को जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल युवक इम्तियाज ने बताया कि कब्रिस्तान के पास रहने वाली बीबी यास्मिन के साथ वहीं के रहने वाले मो मेहताब, मो आफताब, मो चांद, मो मुन्ना, मो मिट्ठू और मो बाबू मारपीट कर रहे थे. इम्तियाज ने बताया कि ये सभी लोग यास्मिन के घर में घुस कर मारपीट कर रहे थे. वे सभी लोग यास्मिन के घर की जमीन को हड़पना चाहते हैं.
महिलाओं के साथ मारपीट होता देख इम्तियाज वहां गया तो उन लोगों उसे ही पीट दिया. इम्तियाज ने कहा कि मो मेहताब ने पिस्तौल के बट से उसे पीटा जिससे उसके सिर और हाथ में चाेट आयी है. हबीबपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इम्तियाज को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भेजा गया.
इम्तियाज का कहना है कि इससे पहले भे वेे लोग बीबी यास्मिन और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर चुके हैं. उस समय भी हबीबपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिस वजह से दोबारा उन्होंने फिर से ऐसा किया.