19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में मतगणना की तैयारी पूरी

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड में वार्ड नंबर एक ढोलबज्जा पंचायत से मतगणना शुरू होगी. बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि हर हालत निष्पक्ष तरीके से मतगणना संपन्न कराया जायेगा. खरीक . खरीक में मतगणना को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि रविवार से मतगणना शुरू हो जायेगा. सर्वप्रथम […]

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड में वार्ड नंबर एक ढोलबज्जा पंचायत से मतगणना शुरू होगी. बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि हर हालत निष्पक्ष तरीके से मतगणना संपन्न कराया जायेगा. खरीक . खरीक में मतगणना को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि रविवार से मतगणना शुरू हो जायेगा.

सर्वप्रथम भवनपुरा और खरीक बाजार पंचायत से मतगणना की शुरूआत होगी. मतगणना को लेकर खरीक में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना कक्ष के आस पास धारा 144 लगाया गया है. मुख्य गेट पर प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जायेगी. नारायणपुर . प्रखंड के उच्च विद्यालय नारायणपुर मे बने मतगणना केंद्र पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मुख्य प्रेक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी खरीक के कृषि पदाधिकारी होंगे. एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. नारायणपुर . प्रखंड के उच्च विद्यालय नारायणपुर मे बने मतगणना केंद्र पर पहले दिन पहले राउंड मे रायपुर पंचायत के 13 बूथों के बक्से खुलेंगे.

गोपालपुर. बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित समय तक खुली मतपेटी के मतों की गिनती के बाद ही उस दिन मतगणना का काम समाप्त होगा. मतगणना हॉल में एक समय में प्रत्याशी गणन अभिकर्ता व चुनाव अभिकर्ता ही रह सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें