Advertisement
लोहिया पुल पर 31 मई से लागू होगी ट्रैफिक की नयी व्यवस्था
भागलपुर: लोहिया (उल्टा) पुल पर 31 मई से ट्रैफिक की नयी व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. पुल पर अक्सर लगने वाले जाम और एक्सीडेंट पर रोक लगाने को लेकर यह व्यवस्था की जायेगी. नयी व्यवस्था के तहत पुल पर से अतिक्रमण को हटाया जायेगा. फुटपाथ पर कोई भी ठेला नहीं लगने दिया जायेगा. पुल पर […]
भागलपुर: लोहिया (उल्टा) पुल पर 31 मई से ट्रैफिक की नयी व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. पुल पर अक्सर लगने वाले जाम और एक्सीडेंट पर रोक लगाने को लेकर यह व्यवस्था की जायेगी. नयी व्यवस्था के तहत पुल पर से अतिक्रमण को हटाया जायेगा. फुटपाथ पर कोई भी ठेला नहीं लगने दिया जायेगा. पुल पर 20 से ज्यादा ट्रैफिक जवान की तैनाती की जायेगी और कुछ घंटों के अंतराल पर शिफ्ट वाइज पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी पुल पर लगायी जायेगी.
गुड़हट्टा चौक तक लगाये जायेंगे डिवाइडर, ऑटो को भी रोका जायेगा : ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर लोहिया पुल के नीचे गुड़हट्टा चौक तक रोड पर डिवाइडर लगाये जायेंगे. रोड पर अस्थायी डिवाइडर के रूप में ट्रॉली लगायी जायेगी. पुलिस को नगर निगम से ट्रॉली मिल चुकी है. इसके अलावा जगदीशपुर से आनेवाली ऑटो को गुड़हट्टा चौक पर ही रोक दिया जायेगा. उन्हें लोहिया पुल तक नहीं आने दिया जायेगा. इससे लोहिया पुल पर दबाव कम होगा.
स्पीड पर रहेगी नजर, ओवरटेक पर रोक
लोहिया पुल पर जाम न लगे और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके इसके लिए पुल पर चलने वाले भारी वाहनों की स्पीड पर कड़ी नजर रखी जायेगी. तय स्पीड से ज्यादा चलाने पर वाहनों को रोक कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही भारी वाहन अगर एक दूसरे को पुल पर ओवरटेक करने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. पुल पर अधिकारी की भी तैनाती रहेगी इस वजह से पकड़े गये वाहनों के खिलाफ ऑन स्पॉट कार्रवाई की जायेगी.
सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी भी पहुंचेंगे
लोहिया पुल पर जवान और एसआइ व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की तैनाती की जायेगी. अगर समस्या बड़ी हो तो डीएसपी और एसएसपी भी वहां जायेंगे. सामान्य दिनों में भी वरीय पुलिस अधिकारी लोहिया पुल का जायजा लेते रहेंगे ताकि व्यवस्था ठीक ढंग से चलती रहे.
नये प्रयोग और उदाहरण के रूप में होगा लोहिया पुल : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की शुरुआत लोहिया पुल से की जा रही है. पुल पर नये प्रयोग के सफल होने के बाद इसे शहर के वैसे चौक-चौराहों पर भी लागू किया जायेगा जहां जाम की समस्या और एक्सीडेंट की संख्या ज्यादा है. एसएसपी मनोज कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि वे अपने थाना क्षेत्र में उन जगहों को चिन्हित कर रिपोर्ट भेजें जहां रोड एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं. उन्होंने ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान देने का भी आदेश दिया है.
लोहिया पुल पर ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए 31 मई से नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. पुल से अतिक्रमण हटाया जायेगा व पुलिस की भी तैनाती की जायेगी. इसके बाद शहर के दूसरी जगहों पर भी ऐसी व्यवस्था की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement