भागलपुर: टीएनबी लॉ कॉलेज के एलएलबी थ्री इयर सेमेस्टर वन के छात्रों ने शुक्रवार को एमएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर हंगामा किया. हंगामा की वजह एडमिट कार्ड नहीं मिलना और परीक्षा शुरू होने के ठीक बाद प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की बात कह कर परीक्षा रद्द की घोषणा होना था. परीक्षा फर्स्ट पेपर का था […]
भागलपुर: टीएनबी लॉ कॉलेज के एलएलबी थ्री इयर सेमेस्टर वन के छात्रों ने शुक्रवार को एमएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर हंगामा किया. हंगामा की वजह एडमिट कार्ड नहीं मिलना और परीक्षा शुरू होने के ठीक बाद प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की बात कह कर परीक्षा रद्द की घोषणा होना था.
परीक्षा फर्स्ट पेपर का था और उनके लिए सेकेंड पेपर का प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय ने भेज दिया था. इससे गुस्साये छात्रों ने एमएम कॉलेज के सामने एनएच 80 को जाम कर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्राचार्य डॉ एसके पांडेय का पुतला दहन किया. छात्रों के हंगामा करने के दो कारण थे. पहला कई छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला था. इसके कारण सभी छात्र एक दिन पहले से गुस्साये हुए थे. छात्र परीक्षा केंद्र पर 9.30 बजे तक पहुंच गये थे.
10.10 बजे तक छात्रों ने इंतजार किया. छात्र उग्र होने लगे. 10.15 में टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्राचार्य एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे. हम छात्र संगठन के विवि अध्यक्ष सौरभ कुमार झा ने बताया कि लॉ के छात्रों को एमएससी सेमेस्टर वन की कॉपी देने के कारण भी छात्र गुस्सा गये थे. राकांपा के विवि अध्यक्ष रंजन रवि ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय का रवैया छात्रों के प्रति ठीक नहीं है. युवा विद्यार्थी परिषद के रवि कुशवाहा ने कहा कि यह सब ठीक नहीं है.
बोले प्राचार्य : टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने बताया कि विवि से जो प्रश्न आया था, वह सेंकेंड पेपर का था. परीक्षा फर्स्ट पेपर का था. पूछे गये प्रश्न छात्रों को पढ़ाये ही नहीं गये थे, तो कैसे परीक्षा ली जा सकती थी. कॉलेज छात्र हित में काम करता है. इस कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी. अब 14 जून को परीक्षा प्रस्तावित है. इससे पहले 24 मई की स्थगित सभी पांच परीक्षा 11 जून को प्रस्तावित है. विवि द्वारा तिथि की अधिसूचना जारी करने के बाद ही परीक्षा ली जायेगी. 38 छात्रों के एडमिट कार्ड का बंडल छूट गया था. सभी छात्रों को एडमिट कार्ड दे दिया गया है.