22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूट-फूट कर रो रहे किसान

आंधी का कहर . नवगछिया में केला की फसल तबाह नवगछिया : आंधी में नवगछिया के चार प्रखंडों बिहपुर, खरीक, नवगछिया और नारायणपुर प्रखंडों में केला की फसल पूरी तरह से तबाह हो गयी है. किसान पेट के बल आ गये हैं. करोड़ों की क्षति का अनुमान है. किसी भी किसान को एक अनुमानित एक […]

आंधी का कहर . नवगछिया में केला की फसल तबाह

नवगछिया : आंधी में नवगछिया के चार प्रखंडों बिहपुर, खरीक, नवगछिया और नारायणपुर प्रखंडों में केला की फसल पूरी तरह से तबाह हो गयी है. किसान पेट के बल आ गये हैं. करोड़ों की क्षति का अनुमान है. किसी भी किसान को एक अनुमानित एक लाख रुपये से कम का नुकसान नहीं हुआ है. केला बागान पौधे गिरे हुए हैं. गुरुवार को जब किसान अपने बागानों में पहुंचे, तो तबाही का मंजर देख फूट-फूट कर रो पड़े. किसानों ने कहा कि यदि उन्हें सरकारी मदद नहीं मिली, तो साहूकारों या बैंक का कर्ज कैसे चुकायेंगे. हमारे सामने अत्महत्या करने की स्थितित उत्पन्न हो गयी है. बता दें कि तीन साल पहले भी इस तरह की तबाही हुई थी. उस समय एक केला किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया था.
एसडीओ ने मिले भाजपा नेता : बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाजपा नेता ई कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसडीओ से मिला और केला किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की. ई शैलेंद्र ने कहा कि केला किसानों के लिए यह बहुत ही बड़ी आपदा है. किसानों के घर में तूफान आने के बाद से चूल्हे नहीं जले हैं. प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री चंद्रकि शोर शर्मा, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, गौरव कुमार आदि थे.
कांग्रेस नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस नेता गौरव राय ने भी केलो किसानों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी किसानों ने साहूकारों और बैंक से कर्ज लेकर खेती की थी. कर्ज माफ नहीं हुआ तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेंगे. अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
कहते हैं एसडीओ : नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें